मेरठ : फलावदा इलाके में खेत की ओर गई 15 साल की किशोरी को 3 युवकों ने अगवा कर लिया. इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने 24 घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा. विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की. परिजन और ग्रामीण किशोरी को तलाशते हुए जंगल में पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपी धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं आरोपियों के दूसरे समुदाय का होने के कारण इलाके में तनाव है.
फलावदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार वह दलित हैं. मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. उनकी 15 वर्षीय बेटी कक्षा 11 में पढ़ती है. गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे वह शौच के लिए जंगल गई थी. इस दौरान गांव के समीर और राजा के अलावा एक अन्य गांव का युवक जिसका नाम भी समीर है, तीनों ने बेटी को डरा-धमकाकर उसे अगवा कर लिया.
तीनों युवक दूसरे समुदाय के हैं. वे किशोरी को दौराला इलाके के एक गांव के जंगल में ले गए. तीनों युवकों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया. आरोपियों ने करीब 24 घंटे तक किशोरी को बंधक बनाकर रखा. इधर किशोरी के घर न लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे.
इस बीच देर शाम एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपी किशोरी को जंगल में लेकर गए हैं. पड़ोसी ने आरोपियों के नाम भी बताए. इस पर परिजन और समाज के लोग आरोपियों के घर पहुंचे. उनके परिजनों से बेटी को वापस दिलाने की गुहार लगाई. इसके बाद सभी लोग किशोरी को तलाशते हुए जंगल में पहुंच गए. वहां पीड़िता बदहवास पड़ी मिली.
उसने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया. बताया कि गैंगरेप का विरोध करने पर उसे पीटा भी गया. उसे बंधक बनाकर रखा गया. जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गालियां भी दी गईं. तीनों आरोपी पास के ही एक नलकूप पर मौजूद हैं. परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इसमें ग्रामीण बाल-बाल बचे.
घटना के बाद पीड़िता के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. सीओ मवाना सौरभ सिंह ने बताया कि दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है. किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : जिसके कहने से अपने आप चलने लगीं थीं 981 चक्कियां, आज मनाया जा रहा उस महान संत का जन्मोत्सव, जानिए कौन थे बाबा कीनाराम