ETV Bharat / bharat

अब हिंदी में मिलेगी आयुर्विज्ञान की शिक्षा, राजस्थान के इन दो मेडिकल कॉलेजों से हुई शुरुआत - Medical Education In Hindi

Medical Education In Hindi, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा ​के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम में भी अध्ययन के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. वहीं, चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर व बाड़मेर मेडिकल कॉलेज से इसका शुभारंभ किया गया है.

Medical Education In Hindi
हिंदी में मिलेगी आयुर्विज्ञान की शिक्षा (ETV BHARAT Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2024, 3:56 PM IST

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा ​के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम में भी अध्ययन के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बजट घोषणा को पूरा करते हुए हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी माध्यम में चिकित्सा शिक्षा प्रारम्भ किए जाने की सूचना जारी की.

चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर व बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में इस सुविधा का शुभारंभ किया गया है. इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें - जयपुर की विरासत में रची बसी है हिंदी, आज भी परकोटे की हर बाजार, दुकान, गली और दरवाजों पर है हिंदी नाम - Hindi Diwas 2024

जल्द अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी होगी शुरू : चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि या हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में संचालित आयुर्विज्ञान पाठ्यक्रमों में अध्ययन को लेकर कठिनाई होती थी. इसे दृष्टिगत रखते हुए हिंदी माध्यम में भी इन पाठ्यक्रमों के संचालन की घोषणा बजट में की गई थी. हिंदी दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस घोषणा को पूरा करते हुए दो मेडिकल कॉलेजों में हिंदी माध्यम से भी अध्ययन की सुविधा प्रारंभ कर दी है. अब जल्द ही अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी.

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद अब प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा ​के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम में भी अध्ययन के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बजट घोषणा को पूरा करते हुए हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी माध्यम में चिकित्सा शिक्षा प्रारम्भ किए जाने की सूचना जारी की.

चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर व बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में इस सुविधा का शुभारंभ किया गया है. इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा.

इसे भी पढ़ें - जयपुर की विरासत में रची बसी है हिंदी, आज भी परकोटे की हर बाजार, दुकान, गली और दरवाजों पर है हिंदी नाम - Hindi Diwas 2024

जल्द अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी होगी शुरू : चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि या हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में संचालित आयुर्विज्ञान पाठ्यक्रमों में अध्ययन को लेकर कठिनाई होती थी. इसे दृष्टिगत रखते हुए हिंदी माध्यम में भी इन पाठ्यक्रमों के संचालन की घोषणा बजट में की गई थी. हिंदी दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस घोषणा को पूरा करते हुए दो मेडिकल कॉलेजों में हिंदी माध्यम से भी अध्ययन की सुविधा प्रारंभ कर दी है. अब जल्द ही अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.