प्रयागराज: धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को माघ मेले का सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या चल रहा है. मौनी अमावस्या पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही विदेशी पर्यटक भी संगम पर पहुंचे हैं. इसी दौरान इटली से आया हुआ महिला पर्यटकों का 11 सदस्यीय दल भी संगम घाट पर पहुंचा. जहां पर उन्होंने लाखों स्नानार्थियों के बीच सुरक्षित तरीके से पुण्य की डुबकी लगायी.
इस दौरान उन्होंने बताया था कि माघ मेला में जुटने वाली भारी भीड़ के बारे में उन्होंने सिर्फ सुना था. लेकिन, आज लाखों की इसी भीड़ के बीच स्नान करके उन्हें अद्भुत अलौकिक अनुभूति हुई और इसी के साथ माघ मेले के सफल आयोजन को कराने वाली सरकार की सराहना की. माघ मेले में सुरक्षा के लिए किए गए बेहतरीन इंतजाम के लिए यूपी पुलिस का धन्यवाद दिया.
![माघ मेले में मौनी अमावस्या का स्नान करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-02-2024/up-pra-02-videshi-snan-photo-7209586_09022024075005_0902f_1707445205_99.jpg)
संगम नगरी प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं का सैलाब शुक्रवार की भोर से ही उमड़ पड़ा. लाखों की संख्या में जहां स्नानार्थी संगम तट पर आस्था की डुबकी लगा रहे थे. वहीं इन्हीं श्रद्धालुओं के भीड़ के बीच इटली से आए महिला पर्यटकों के 11 सदस्यीय दल ने भी संगम तट पर जाकर डुबकी लगायी. संगम तट पर भारी भीड़ देखकर स्नान करने से पहले इन पर्यटकों ने घाट पर तैनात पुलिस वालों से पूछा की इतनी भीड़ के बीच में स्नान करना कैसे सुरक्षित रहेगा. जिसके बाद वहां तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने इन पर्यटकों की मदद करते हुए उनको स्नान कराया. जिसके बाद इन विदेशी पर्यटकों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मदद करने तक की व्यवस्था की जमकर सराहना की.
पर्यटकों ने कहा, इतना बड़ा मेला पहले कभी नहीं देखा: भीड़ के बीच संगम किनारे घाट पर लाखों की भीड़ के एक साथ डुबकी लगाते हुए देखकर इटली से आये पर्यटक आश्चर्यचकित हो गए. उनका कहना था कि इस तरह से भोर में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को स्नान करते हुए पहले कभी नहीं देखा था. यही नहीं स्नानार्थियों की इसी भीड़ के बीच इटली की महिला पर्यटकों के इस दल ने भी संगम में जाकर आस्था की डुबकी लगायी.
यूपी पुलिस को दिया धन्यवाद: इस दौरान इन विदेशी महिला पर्यटकों के मन में भारी भीड़ की वजह से कुछ घबराहट थी, जिसको दूर करने में संगम घाट पर तैनात महिला पुलिस कर्मी ने उनकी मदद की. जिस वजह से उन्होंने भारी भीड़ के बावजूद सुरक्षित स्नान करके अपने वाहन तक सुरक्षित पहुंच गए. जिसके बाद इन पर्यटकों के दल ने माघ मेला मैनजेमेंट और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की जमकर तारीफ की और यूपी पुलिस को धन्यावद देते हुए वापस लौट गए.