अजमेर. शहर के निकट कंचन नगर में मोहम्मदी मस्जिद के मौलाना की सुबह करीब 3 बजे अज्ञात तीन नकाबपोश बदमाशों ने लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस ने मौलाना के शव को अजमेर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है. वहीं अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि सुबह 3 बजे के लगभग थाने को सूचना मिली थी कि कंचन नगर में स्थित मोहम्मदी मस्जिद के समीप बने एक कमरे में मौलाना मोहम्मद महिर का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मौलाना उत्तर प्रदेश के रामपुर क्षेत्र के निवासी थे. कमरे में उनके साथ रात को छह बच्चे और सो रहे थे. बच्चों से पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश लठ लेकर कमरे पर आए और मौलाना मोहम्मद महिर को पीटने लगे. बदमाशों ने मौलाना को इतना पीटा की मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बदमाशों ने बच्चों को भी धमकाया कि अगर चिल्लाए तो उन्हें भी पीटा जाएगा. बदमाशों के जाने के बाद बच्चे चिल्लाते हुए कमरे से बाहर आए और पड़ोस में रहने वाले लोगों को वारदात की जानकारी दी. मौलाना के परिजनों को भी सूचना दी गई है.
एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य : उन्होंने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. दोनों ही टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए है. वहीं पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है. पड़ताल में सामने आया है कि मौलाना की हत्या के इरादे से तीनों बदमाश मस्जिद के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे थे और मौलाना की हत्या को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से फरार हो गए. साथ में वह मौलाना का मोबाइल भी अपने साथ ले गए. ताकि कोई बच्चा मोबाइल से किसी को घटना के बारे में जानकारी नहीं दे.
इसे भी पढ़ें : दौसा में युवक की गोली मारकर हत्या, धरने पर बैठे ग्रामीण, संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ - Murder Case in Dausa
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस : मस्जिद के आसपास की इमारत में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल रामगंज थाना पुलिस कर रही है. फिलहाल मस्जिद के पीछे बने बाड़े से दो डंडे पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस को आशंका है कि इन डंडों से ही मौलाना की हत्या की गई है.
कमरे में मौलाना के साथ सो रहे थे 6 बच्चे : कमरे में मौलाना के साथ सो रहे 6 बच्चे वारदात से काफी घबराए हुए हैं. बच्चों ने बताया कि सुबह तीन नकाबपोश बदमाश कमरे में दाखिल हुए. बदमाशों ने मौलाना पर हमला कर दिया, जिससे सभी बच्चे जाग गए. बदमाशों ने उन्हें भी धमकी दी कि कोई चिल्लाया तो उन्हें भी पीटेंगे. मौलाना को बदमाश तब तक पीटते रहे जब तक उनका दम नहीं निकल गया. इसके बाद बदमाश मस्जिद के पीछे के रास्ते से भाग गए.
इसे भी पढ़ें : पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, न्यायिक जांच की मांग - Youth dies in police custody
मामले की जांच कर रहे रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने बताया कि पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई तब सामने आया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर क्षेत्र से मौलाना महिर 7 वर्ष पहले यहां आकर रह रहे थे. यहां बच्चों को वह पढ़ाते थे. मौलाना का परिवार रामपुर में ही रहता था. यहां वह एक दर्जन से अधिक बच्चों के साथ मस्जिद में रहते थे. 28 अक्टूबर को मस्जिद प्रधान मौलाना जाकिर हुसैन की बीमारी से मौत होने के बाद छह माह पहले ही मोहम्मद महिर को प्रधान मौलाना की जिम्मेदारी दी थी.
मौलाना की हत्या से लोगों में रोष : मस्जिद में मौलाना की हत्या से क्षेत्र में दहशत है और लोगों में रोष व्याप्त है. सुबह हत्या की सूचना फैलते ही आसपास से मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद के बाहर जुटने लगे. लोगों ने रामगंज थाना पुलिस से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.