ETV Bharat / bharat

DU की लॉ फैकल्टी में बवाल, पुलिस और छात्रों में जोरदार झड़प, परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे स्टूडेंट्स - DU LAW FACULTY PROTEST

-लॉ फैकल्टी में स्टूडेंट्स का जोरदार प्रदर्शन -छात्रों का आरोप-पुलिस ने किया लाठीचार्ज -एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे छात्र

DU की लॉ फैकल्टी में बवाल
DU की लॉ फैकल्टी में बवाल (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में सोमवार रात लॉ स्टूडेंट्स ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक छात्र परीक्षा की तारीख को 10 दिन आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, अपनी इसी मांग के लिए उन्होंने हंगामा कर दिया. छात्रों के हंगामे के मद्देनजर फैकल्टी की ओर से पुलिस को बुलाया गया. जिसके बाद छात्रों ने लॉ फैकल्टी के गेट को बंद कर दिया. फैकल्टी गेट खुलवाने के दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के उन पर लाठी चार्ज किया. जबकि पुलिस ने इस बात ने इनकार किया है.

फैकल्टी का गेट खुलवाने के लिए हुई बहस
यूनिवर्सिटी के छात्र सोमवार सुबह से ही अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. जिसके बाद उन्होंने लॉ फैकल्टी का गेट बंद कर दिया. डीन को यूनिवर्सिटी से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद लॉ फैकल्टी की डीन और डीयू की प्रॉक्टर ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंचे. छात्रों को समझाने की पुलिस लगातार कोशिश करती रही लेकिन बड़ी संख्या में छात्र पुलिस बल से भिड़ते दिखाई दिए.

DU की लॉ फैकल्टी में बवाल (SOURCE: ETV BHARAT)

छात्रों ने कहा-पुलिस ने बिना चेतावनी लाठीचार्ज किया
दरअसल छात्र लगातार एग्जामिनेशन डेट को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर इनका प्रोटेस्ट चल रहा था. शाम के वक्त लॉ फैकल्टी के गेट पर इन लोगों ने अपना प्रदर्शन शुरू किया. जिसकी वजह से डीन बाहर नहीं निकल पाईं. जिसके बाद पुलिस बल लॉ फैकल्टी के बाहर पहुंच गया. जहां गेट खुलवाने को लेकर लॉ फैकल्टी के छात्र और पुलिस के बीच में हंगामा हो गया जिससे छात्र भड़क गए और अब उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बल प्रयोग किया है और छात्र लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस की तरफ से यह कहना है कि छात्रों पर किसी तरीके का बल प्रयोग नहीं किया गया. लाठी चार्ज भी नहीं किया गया बस गेट खुलवाने की कोशिश की गई.

डीन को बाहर निकालने की कॉल मिली थी, छात्रों को समझाया जा रहा है-डीसीपी नॉर्थ
इस पूरे मामले की जानकारी नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने दी उन्होंने कहा कि हमें एक शिकायत मिली थी कि डीन को डीयू कैंपस से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, वह अपने घर जाना चाहती है उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनको कैंपस से निकालकर घर के लिए भेज दिया गया. जिसके बाद छात्र अपनी नाराजगी जता रहे हैं और वह लगातार यहां पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल छात्रों से बातचीत जारी है और जल्द ही डीयू कैंपस को भी खाली करा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- DU स्ट्रैटेजिक प्लान पर लगी मुहर, इन कॉलेजों में शुरू होंगे जापानी, कोरियाई और चीनी लैंग्वेज कोर्स

ये भी पढ़ें- DUSU Election Result: 7 साल बाद NSUI ने जीता अध्यक्ष पद, रौनक खत्री को मिली जीत

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में सोमवार रात लॉ स्टूडेंट्स ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जानकारी के मुताबिक छात्र परीक्षा की तारीख को 10 दिन आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, अपनी इसी मांग के लिए उन्होंने हंगामा कर दिया. छात्रों के हंगामे के मद्देनजर फैकल्टी की ओर से पुलिस को बुलाया गया. जिसके बाद छात्रों ने लॉ फैकल्टी के गेट को बंद कर दिया. फैकल्टी गेट खुलवाने के दौरान छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के उन पर लाठी चार्ज किया. जबकि पुलिस ने इस बात ने इनकार किया है.

फैकल्टी का गेट खुलवाने के लिए हुई बहस
यूनिवर्सिटी के छात्र सोमवार सुबह से ही अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. जिसके बाद उन्होंने लॉ फैकल्टी का गेट बंद कर दिया. डीन को यूनिवर्सिटी से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा था. जिसके बाद लॉ फैकल्टी की डीन और डीयू की प्रॉक्टर ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी, दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान मौके पर पहुंचे. छात्रों को समझाने की पुलिस लगातार कोशिश करती रही लेकिन बड़ी संख्या में छात्र पुलिस बल से भिड़ते दिखाई दिए.

DU की लॉ फैकल्टी में बवाल (SOURCE: ETV BHARAT)

छात्रों ने कहा-पुलिस ने बिना चेतावनी लाठीचार्ज किया
दरअसल छात्र लगातार एग्जामिनेशन डेट को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसको लेकर इनका प्रोटेस्ट चल रहा था. शाम के वक्त लॉ फैकल्टी के गेट पर इन लोगों ने अपना प्रदर्शन शुरू किया. जिसकी वजह से डीन बाहर नहीं निकल पाईं. जिसके बाद पुलिस बल लॉ फैकल्टी के बाहर पहुंच गया. जहां गेट खुलवाने को लेकर लॉ फैकल्टी के छात्र और पुलिस के बीच में हंगामा हो गया जिससे छात्र भड़क गए और अब उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बल प्रयोग किया है और छात्र लगातार अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस की तरफ से यह कहना है कि छात्रों पर किसी तरीके का बल प्रयोग नहीं किया गया. लाठी चार्ज भी नहीं किया गया बस गेट खुलवाने की कोशिश की गई.

डीन को बाहर निकालने की कॉल मिली थी, छात्रों को समझाया जा रहा है-डीसीपी नॉर्थ
इस पूरे मामले की जानकारी नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने दी उन्होंने कहा कि हमें एक शिकायत मिली थी कि डीन को डीयू कैंपस से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, वह अपने घर जाना चाहती है उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनको कैंपस से निकालकर घर के लिए भेज दिया गया. जिसके बाद छात्र अपनी नाराजगी जता रहे हैं और वह लगातार यहां पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल छात्रों से बातचीत जारी है और जल्द ही डीयू कैंपस को भी खाली करा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- DU स्ट्रैटेजिक प्लान पर लगी मुहर, इन कॉलेजों में शुरू होंगे जापानी, कोरियाई और चीनी लैंग्वेज कोर्स

ये भी पढ़ें- DUSU Election Result: 7 साल बाद NSUI ने जीता अध्यक्ष पद, रौनक खत्री को मिली जीत

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.