हिसार : हरियाणा के हिसार में एक ट्रांसफॉर्मर के चलते सड़क किनारे रखे रबड़ के पाइपों में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी ज्यादा भयानक थी कि उससे उठ रहे धुएं के गुबार को कई किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था.
रबड़ के पाइपों में लगी आग : सबसे पहले हिसार-सिरसा बाईपास से गुजर रहे मुसाफिरों ने देखा कि सड़क किनारे रखे गए रबड़ के पाइपों में आग लग गई है और उससे लगातार धुआं निकल रहा है. उन्होंने फौरन इसकी ख़बर पुलिस और दमकल विभाग को दी. ख़बर मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद आग को देखते हुए पुलिस ने रोड को ब्लॉक कर दिया और वहां से गुजरने वाले लोगों को आग वाली जगह के पास जाने से रोक दिया. वहीं आग को बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ट्रांसफॉर्मर में तेज़ आवाज़ के साथ चिंगारी निकली : सबसे पहले रबड़ के पाइपों में आग देखने वालों ने बताया कि नजदीक के ट्रांसफॉर्मर में तेज़ आवाज़ के साथ चिंगारी निकली जिसके बाद उन्होंने रबड़ के पाइपों से आग की लपटें निकलती देखी.बताया जा रहा है कि सरकारी डिपार्टमेंट से पाइप लाइन बिछाने के लिए रबड़ पाइपों को सड़क के किनारे रखा गया था लेकिन शायद उन्होंने सोचा ना था कि जरा सी चिंगारी से इतनी ज्यादा भयानक आग लग जाएगी. आग की भीषणता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काफी किलोमीटर दूर से धुएं के गुबार को देखा जा सकता था.आग के धुएं से आसपास के कॉलोनियों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें : स्कूल में आग की भीषण लपटों को देख मचा हड़कंप, दुर्गाष्टमी के चलते बची कई जिंदगियां