ETV Bharat / bharat

रायपुर के मारुति सर्विस सेंटर में लगी तबाही की आग, लपटों में घिरी बिल्डिंग - fire at Maruti service centre - FIRE AT MARUTI SERVICE CENTRE

रापयुर के मारुति सर्विस सेंटर में आग लग है. दमकल की टीम मौके पर है. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं. आग की तेज लपटों की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है. तेलीबांधा के सर्विस सेंटर में आग कैसे लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. आग की वजह से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.

fire broke out at Maruti service centre
तेलीबांधा में कंपनी का शोरुम जलकर खाक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 8:19 PM IST

रायपुर: तेलीबांधा में मारुति शोरूम और सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने से इलाके में घना काला धुआं भर गया है. इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. सर्विस सेंटर और शोरुम में आग कैसे लगी अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और उनके आला अफसर मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बिल्डिंग में कोई कोई फंसा है तो उसके लिए एंबुलेंस भी मंगाकर रखी गई है. फिलहाल किसे के फंसे होने या फिर घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

तेलीबांधा में कंपनी का शोरुम जलकर खाक (ETV Bharat)

मारुति शोरुम और सर्विस सेंटर में लगी आग: तेलीबांधा के जिस मारुति सर्विस सेंटर में आग लगी है वो काफी ऊंची बिल्डिंगों में से एक है. जिस जगह पर आग लगी है उस जगह पर और भी कई भवन है. प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. अगर आग फैलती है तो दूसरे भवनों को भी अपनी चपेट में ले सकती है. आग की वजह से वर्कशाप की दीवारों में दरारें आ गई हैं. फायर फाइटर की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी है.

लोगों को सुरक्षित निकाला गया: बिल्डिंग में जो भी ज्वलनशील पदार्थ और सामान था उसे बाहर निकाला जा रहा है. बिल्डिंग को खाली भी कराया जा रहा है. भवन में लगी आग इतनी ज्यादा भड़क रही है कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. भवन के आस पास का इलाका एक्सप्रेसवे के पास है लिहाजा लोगों की भी भारी भीड़ मौजूद है. सड़क जाम के हालात नहीं बनें इसके लिए पुलिस भी लगातार कोशिश कर रही है. आग पर काबू पाए जाने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है.

बलौदाबाजार बवाल पर फिर सरकार का सरप्राइज एक्शन, एडिशनल एसपी और डीएसपी का ट्रांसफर - Balodabazar arson
बलौदा बाजार में सीमेंट फैक्ट्री में आग का तांडव, मौके पर पहुंची फायर फाइटर की टीम - Fire in cement factory
कबीरधाम में गन्ने के खेत में लगी आग, झुलसने से किसान की हालत गंभीर, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

रायपुर: तेलीबांधा में मारुति शोरूम और सर्विस सेंटर में भीषण आग लगने से इलाके में घना काला धुआं भर गया है. इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. आग पर काबू पाने के लिए फायर फाइटर की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. सर्विस सेंटर और शोरुम में आग कैसे लगी अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और उनके आला अफसर मौके पर पहुंचकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बिल्डिंग में कोई कोई फंसा है तो उसके लिए एंबुलेंस भी मंगाकर रखी गई है. फिलहाल किसे के फंसे होने या फिर घायल होने की कोई सूचना नहीं है.

तेलीबांधा में कंपनी का शोरुम जलकर खाक (ETV Bharat)

मारुति शोरुम और सर्विस सेंटर में लगी आग: तेलीबांधा के जिस मारुति सर्विस सेंटर में आग लगी है वो काफी ऊंची बिल्डिंगों में से एक है. जिस जगह पर आग लगी है उस जगह पर और भी कई भवन है. प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके. अगर आग फैलती है तो दूसरे भवनों को भी अपनी चपेट में ले सकती है. आग की वजह से वर्कशाप की दीवारों में दरारें आ गई हैं. फायर फाइटर की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी है.

लोगों को सुरक्षित निकाला गया: बिल्डिंग में जो भी ज्वलनशील पदार्थ और सामान था उसे बाहर निकाला जा रहा है. बिल्डिंग को खाली भी कराया जा रहा है. भवन में लगी आग इतनी ज्यादा भड़क रही है कि उसपर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. भवन के आस पास का इलाका एक्सप्रेसवे के पास है लिहाजा लोगों की भी भारी भीड़ मौजूद है. सड़क जाम के हालात नहीं बनें इसके लिए पुलिस भी लगातार कोशिश कर रही है. आग पर काबू पाए जाने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि आग से कितना नुकसान हुआ है.

बलौदाबाजार बवाल पर फिर सरकार का सरप्राइज एक्शन, एडिशनल एसपी और डीएसपी का ट्रांसफर - Balodabazar arson
बलौदा बाजार में सीमेंट फैक्ट्री में आग का तांडव, मौके पर पहुंची फायर फाइटर की टीम - Fire in cement factory
कबीरधाम में गन्ने के खेत में लगी आग, झुलसने से किसान की हालत गंभीर, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.