ETV Bharat / bharat

काशीपुर में आमने-सामने टकराए दो डंपरों में लगी भीषण आग, एक डंपर के चालक की जिंदा जलकर मौत - Kashipur dumper accident - KASHIPUR DUMPER ACCIDENT

Driver burnt to death in collision between dumpers in Kashipur उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक भीषण हादसा हो गया. दो डंपरों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई और दोनों के चालक अंदर फंस गए. जब तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पातीं, तब तक एक डंपर का चालक जिंदा जलकर दम तोड़ चुका था. दूसरे डंपर का चालक गंभीर रूप से झुलसा हुआ है.

Driver burnt to death
काशीपुर हादसा (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 25, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 2:26 PM IST

काशीपुर सड़क हादसा (Video- ETV Bharat)

काशीपुर: शहर में कुंडा थाने क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी चौकी के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद डंपरों में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी.

आपको बताते चलें कि काशीपुर से देहरादून जाते समय टोल प्लाजा से आगे नेशनल हाईवे 74 पर गोविंदपुर भवानीपुर के पास सड़क टूटी हुई है. इस कारण एक तरफ की सड़क को बंद कर एक तरफ से वन वे कर दिया गया है. इस कारण एक तरफ की सड़क पर ही वाहनों की आवाजाही हो गई है. घटना आज तड़के की है, जब नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिडंत के चलते दोनों डंपरों में आग लग गई. आग लगने से एक डंपर में बैठा चालक आग की चपेट में आ गया. चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह, शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कैलाश देव तथा दमकल विभाग के काशीपुर और जसपुर की दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक एक डंपर का चालक जिंदा जल चुका था और उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मृतक डंपर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आग में झुलसे अन्य डंपर चालक का उपचार चल रहा है.

मृतक चालक की डिटेल: डंपर में जलकर जिस चालक की मौत हुई है उसका नाम रवि कुमार है. रवि कुमार के पिता का नाम रणवीर सिंह है. रवि की उम्र 27 साल थी. वो ग्राम प्रेमपुरी, रसूलपुरी आबाद अफजलगढ़ जिला बिजनौर का रहने वाला था. उसके दो बच्चे हैं. रवि कुमार सऊदी अरब में काम करता था. 2 महीने पहले ही वह घर आया है. आज सुबह वो डंपर लेकर अफजलगढ़ से आ रहा था.

स्थानीय लोग लंबे समय से गोविंदपुर भवानीपुर के पास टूटी सड़क को ठीक करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. अगर दोनों ओर से ट्रैफिक के आने-जाने की सुविधा होती तो आज हुआ हादसा टल सकता था.
ये भी पढ़ें:

काशीपुर सड़क हादसा (Video- ETV Bharat)

काशीपुर: शहर में कुंडा थाने क्षेत्र के शिवराजपुर पट्टी चौकी के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद डंपरों में आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक डंपर चालक की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी.

आपको बताते चलें कि काशीपुर से देहरादून जाते समय टोल प्लाजा से आगे नेशनल हाईवे 74 पर गोविंदपुर भवानीपुर के पास सड़क टूटी हुई है. इस कारण एक तरफ की सड़क को बंद कर एक तरफ से वन वे कर दिया गया है. इस कारण एक तरफ की सड़क पर ही वाहनों की आवाजाही हो गई है. घटना आज तड़के की है, जब नेशनल हाईवे पर दो डंपरों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिडंत के चलते दोनों डंपरों में आग लग गई. आग लगने से एक डंपर में बैठा चालक आग की चपेट में आ गया. चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह, शिवराजपुर पट्टी पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कैलाश देव तथा दमकल विभाग के काशीपुर और जसपुर की दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक एक डंपर का चालक जिंदा जल चुका था और उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मृतक डंपर चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आग में झुलसे अन्य डंपर चालक का उपचार चल रहा है.

मृतक चालक की डिटेल: डंपर में जलकर जिस चालक की मौत हुई है उसका नाम रवि कुमार है. रवि कुमार के पिता का नाम रणवीर सिंह है. रवि की उम्र 27 साल थी. वो ग्राम प्रेमपुरी, रसूलपुरी आबाद अफजलगढ़ जिला बिजनौर का रहने वाला था. उसके दो बच्चे हैं. रवि कुमार सऊदी अरब में काम करता था. 2 महीने पहले ही वह घर आया है. आज सुबह वो डंपर लेकर अफजलगढ़ से आ रहा था.

स्थानीय लोग लंबे समय से गोविंदपुर भवानीपुर के पास टूटी सड़क को ठीक करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. अगर दोनों ओर से ट्रैफिक के आने-जाने की सुविधा होती तो आज हुआ हादसा टल सकता था.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 25, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.