ETV Bharat / bharat

दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें हुई कैंसिल; कुछ का बदला गया रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट - Many Trains Canceled

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 4:10 PM IST

दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गयी हैं. वहीं कई का रूट बदल गया है.

Etv Bharat
काजीपेट-बल्हारशाह खंड के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग का काम होना है (फोटो क्रेडिट- भारतीय रेल)

लखनऊ: दक्षिण भारत की कई ट्रेनों को गर्मी की छुट्टियों मे निरस्त होने से मुसाफिरों की मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. ट्रेनों के निरस्त होने की वजह यह है कि दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह खंड के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग का काम होना है. इसे लेकर नॉन इंटरलाकिंग से जहां कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

राप्तीसागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले रास्ते से संचालित किया जाएगा.
राप्तीसागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले रास्ते से संचालित किया जाएगा. (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

वहीं राप्तीसागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले रास्ते से संचालित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पकंज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को अभी समस्याओं का सामना जरूर करना पड़ेगा, लेकिन तीसरी लाइन के निर्माण होने से ट्रेनों का सुगम संचालन होगा और मुसाफिरों को राहत मिलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

  • 24 जून और एक जुलाई को 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस.
  • 26 जून और तीन जुलाई को 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 21 और 28 जून को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन.
  • 23 और 30 जून को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद समर स्पेशल ट्रेन.
  • 22 और 29 जून को 05303 गोरखपुर-जडचर्ला समर स्पेशल ट्रेन.
  • 22 व 29 जून को 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमतीनगर समर स्पेशल ट्रेन.
  • 25 जून और दो जुलाई को 07306 गोमतीनगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि समर स्पेशल ट्रेन.
  • 26 जून और तीन जुलाई को 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस.
  • 28 जून एवं पांच जुलाई को 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस.

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट:

  • 29 जून और छह जुलाई को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग माजरी-पिंपल खुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते ट्रेन चन्द्रपुर, बल्हारशाह, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम और काजीपेट स्टेशनों पर नहीं ठहरेंगी.
  • 24 जून और एक जुलाई को 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस उपरोक्त से मार्ग से चलेगी और उपरोक्त स्टेशनों पर ट्रेन का नहीं ठहराव होगा.
  • 26 जून और तीन जुलाई को 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस उपरोक्त से मार्ग से चलेगी और उपरोक्त स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा.
  • 27 जून और चार जुलाई को चलने वाली 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से चलेगी और उपरोक्त स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा.
  • 23, 27, 28, 30 जून, चार और पांच जुलाई को 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस बदले मार्ग माजरी-पिंपल खुटी-मुदखेड-निजामाबाद पेद्दपल्ली-वरंगल के रास्ते और ट्रेन का ठहराव चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल एवं रामगुंडम स्टेशनों पर नहीं होगा.
  • 23, 25, 26, 30 जून, दो और तीन जुलाई को 12590 कोच्चुवेली-गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से चलेगी.
  • 24 जून व एक जुलाई को 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से चलेगी.
  • 28 जून और पांच जुलाई को 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से चलेगी लेकिन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा.

    ये भी पढ़ें- क्या यूपी में सपा-कांग्रेस से मोर्चा लेने को मैदान में साथ उतरेंगी BSP-BJP? विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अटकलें - BSP preparing for by elections

लखनऊ: दक्षिण भारत की कई ट्रेनों को गर्मी की छुट्टियों मे निरस्त होने से मुसाफिरों की मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा. ट्रेनों के निरस्त होने की वजह यह है कि दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह खंड के आसिफाबाद रोड-रेचनी रोड स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के कमीशनिंग का काम होना है. इसे लेकर नॉन इंटरलाकिंग से जहां कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.

राप्तीसागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले रास्ते से संचालित किया जाएगा.
राप्तीसागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले रास्ते से संचालित किया जाएगा. (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

वहीं राप्तीसागर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले रास्ते से संचालित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पकंज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को अभी समस्याओं का सामना जरूर करना पड़ेगा, लेकिन तीसरी लाइन के निर्माण होने से ट्रेनों का सुगम संचालन होगा और मुसाफिरों को राहत मिलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

  • 24 जून और एक जुलाई को 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस.
  • 26 जून और तीन जुलाई को 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 21 और 28 जून को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन.
  • 23 और 30 जून को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद समर स्पेशल ट्रेन.
  • 22 और 29 जून को 05303 गोरखपुर-जडचर्ला समर स्पेशल ट्रेन.
  • 22 व 29 जून को 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमतीनगर समर स्पेशल ट्रेन.
  • 25 जून और दो जुलाई को 07306 गोमतीनगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि समर स्पेशल ट्रेन.
  • 26 जून और तीन जुलाई को 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस.
  • 28 जून एवं पांच जुलाई को 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस.

इन ट्रेनों का बदलेगा रूट:

  • 29 जून और छह जुलाई को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग माजरी-पिंपल खुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते ट्रेन चन्द्रपुर, बल्हारशाह, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम और काजीपेट स्टेशनों पर नहीं ठहरेंगी.
  • 24 जून और एक जुलाई को 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस उपरोक्त से मार्ग से चलेगी और उपरोक्त स्टेशनों पर ट्रेन का नहीं ठहराव होगा.
  • 26 जून और तीन जुलाई को 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस उपरोक्त से मार्ग से चलेगी और उपरोक्त स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा.
  • 27 जून और चार जुलाई को चलने वाली 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से चलेगी और उपरोक्त स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा.
  • 23, 27, 28, 30 जून, चार और पांच जुलाई को 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस बदले मार्ग माजरी-पिंपल खुटी-मुदखेड-निजामाबाद पेद्दपल्ली-वरंगल के रास्ते और ट्रेन का ठहराव चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल एवं रामगुंडम स्टेशनों पर नहीं होगा.
  • 23, 25, 26, 30 जून, दो और तीन जुलाई को 12590 कोच्चुवेली-गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से चलेगी.
  • 24 जून व एक जुलाई को 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से चलेगी.
  • 28 जून और पांच जुलाई को 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस उपरोक्त मार्ग से चलेगी लेकिन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव नहीं होगा.

    ये भी पढ़ें- क्या यूपी में सपा-कांग्रेस से मोर्चा लेने को मैदान में साथ उतरेंगी BSP-BJP? विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर अटकलें - BSP preparing for by elections
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.