ETV Bharat / bharat

जशपुर में आकाश से आई मौत, कुदरत की गाज ने तीन लोगों की जिंदगी छीनी - lightning in Jashpur - LIGHTNING IN JASHPUR

जशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. पत्थलगांव और बागबहार थाने की यह घटना बताई जा रही है. तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा है.

DEATHS INCREASING IN RAINY SEASON
जशपुर के पत्थलगांव और बागबहार में तीन मौतें (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 9:05 PM IST

आकाशीय बिजली का कहर (ETV BHARAT)

जशपुर: जशपुर में आसमानी आफत ने मौत का रूप धारण कर लिया. यहां के पत्थलगांव इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सभी महिलाएं हैं. इस घटना के बाद से जशपुर में लोग आकाशीय बिजली से डरे हुए हैं.

जशपुर के पत्थलगांव और बागबहार में तीन मौतें: जशपुर के बागबहार और पत्थलगांव में आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है. आकाशीय बिजली से कुल 9 महिलाएं घायल हुई जिसमें तीन की मौत हो गई. भैंसामुड़ा में खेत में धान की रोपाई करने गई महिलाओं में से 7 महिलाओं को आसमानी आफत ने अपनी जद में ले लिया जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. उसके बाद बागबहार क्षेत्र के कुरकुट नाले के पास हुई. यहां 40 साल की अखियारो मिंज की मौत गाज से हो गई.

आकाशीय बिजली से तीन महिलाओं की हालत गंभीर: आकाशीय बिजली से तीन महिलाओं की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. इसमें सुधनी बाई चौहान,संध्या पैंकरा और सुषमा यादव शामिल हैं. कुल 9 लोगों में सात लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आए थे. जिनमें से तीन की हालत अभी गंभीर है.

"ग्राम चंदागढ़ अंतर्गत कई लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली है. मृतकों के मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार किया जा रहा है. इस प्राकृतिक आपदा से जनहानि के मामले में चार चार लाख रुपये का मुआवजा पीड़ित परिवार को मुहैया कराया जाएगा": आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीएम पत्थलगांव

"क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ के भैंसामुड़ा में 9 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं. जिसमे 2 लोगों को मृत घोषित किया गया है. 3 लोगों को अंबिकापुर रेफर किया गया. बाकी 4 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. गांव के सचिव जोगेंद्र यादव ने इस घटना पर दुख जताया है": डॉ जेम्स मिंज, पत्थलगांव बीएमओ

बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली की घटनाएं छत्तसीगढ़ में ज्यादा होती है. जशपुर वन क्षेत्र से घिरा जिला है. यहां बिजली गिरने की घटनाएं बारिश में ज्यादा होती है और कई लोग इसकी चपेट में हर साल आ जाते हैं.

करेंगे ये 8 उपाए तो आसमान से आने वाली मौत भी मान जाएगी हार

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, मोबाइल भी फटा

छत्तीसगढ़ में बारिश बनी किलर, आपदा से पांचवीं मौत


आकाशीय बिजली का कहर (ETV BHARAT)

जशपुर: जशपुर में आसमानी आफत ने मौत का रूप धारण कर लिया. यहां के पत्थलगांव इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सभी महिलाएं हैं. इस घटना के बाद से जशपुर में लोग आकाशीय बिजली से डरे हुए हैं.

जशपुर के पत्थलगांव और बागबहार में तीन मौतें: जशपुर के बागबहार और पत्थलगांव में आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे की है. आकाशीय बिजली से कुल 9 महिलाएं घायल हुई जिसमें तीन की मौत हो गई. भैंसामुड़ा में खेत में धान की रोपाई करने गई महिलाओं में से 7 महिलाओं को आसमानी आफत ने अपनी जद में ले लिया जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. उसके बाद बागबहार क्षेत्र के कुरकुट नाले के पास हुई. यहां 40 साल की अखियारो मिंज की मौत गाज से हो गई.

आकाशीय बिजली से तीन महिलाओं की हालत गंभीर: आकाशीय बिजली से तीन महिलाओं की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. इसमें सुधनी बाई चौहान,संध्या पैंकरा और सुषमा यादव शामिल हैं. कुल 9 लोगों में सात लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आए थे. जिनमें से तीन की हालत अभी गंभीर है.

"ग्राम चंदागढ़ अंतर्गत कई लोगों पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली है. मृतकों के मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार किया जा रहा है. इस प्राकृतिक आपदा से जनहानि के मामले में चार चार लाख रुपये का मुआवजा पीड़ित परिवार को मुहैया कराया जाएगा": आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीएम पत्थलगांव

"क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदागढ़ के भैंसामुड़ा में 9 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं. जिसमे 2 लोगों को मृत घोषित किया गया है. 3 लोगों को अंबिकापुर रेफर किया गया. बाकी 4 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. गांव के सचिव जोगेंद्र यादव ने इस घटना पर दुख जताया है": डॉ जेम्स मिंज, पत्थलगांव बीएमओ

बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली की घटनाएं छत्तसीगढ़ में ज्यादा होती है. जशपुर वन क्षेत्र से घिरा जिला है. यहां बिजली गिरने की घटनाएं बारिश में ज्यादा होती है और कई लोग इसकी चपेट में हर साल आ जाते हैं.

करेंगे ये 8 उपाए तो आसमान से आने वाली मौत भी मान जाएगी हार

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, मोबाइल भी फटा

छत्तीसगढ़ में बारिश बनी किलर, आपदा से पांचवीं मौत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.