ETV Bharat / bharat

Bihar Heatwave Live Updates: बिहार में लू लगने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत, इन 21 जिलों में मचा हाहाकार - Death in Bihar due to heat

HEAT WAVE IN BIHAR: बिहार में हीटस्ट्रोक से मौत की सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में बुधवार को 17, गुरुवार 26, शुक्रवार को 57 और शनिवार को 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई. हालांकि आधिकारिक तौर पर 30 लोगों की लू से मौत की पुष्टि की हुई है. जानें अपने जिले का हाल.

बिहार में गर्मी
बिहार में गर्मी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 1:06 PM IST

पटना: बिहार में गर्मी से हाहाकार मचा है. 24 घंटे में ही 67 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अबतक बिहार में 112 लोगों की जान गर्मी ने ले ली. कमोवेश बिहार के हर जिले के सरकारी अस्पताल में गर्मी और लू की वजह से सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा भयावह स्थिति औरंगाबाद की है, यहां अब तक 31 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 300 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं.

112 लोगों की मौत: वहीं सरकारी आंकड़ों की मानें तो बिहार में पिछले 24 घंटे में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकतर मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात 5 अधिकारियों की लू से मौत हो गई.

मृतकों में 10 मतदान कर्मी शामिल: विभाग की मानें तो रोहतास में 3 चुनाव अधिकारियों की मौत हुई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 4 अन्य लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

10 मतदान कर्मियों की मौत
10 मतदान कर्मियों की मौत (ETV Bharat)

लू को लेकर नीतीश सरकार का आदेश: इस बीच बिहार में गर्मी से हालात बिगड़े तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिले के डीएम (जिलाधिकारी) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया हैं. मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर उपलब्ध करवाया जाय.

"गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाए, जिसमें माइकिंग से लोगों को सलाह दी जाय. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो सहित अनुमंडल और सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी मुहैया हो. साथ ही बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाय."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

300 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती
300 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती (ETV Bharat)

औरंगाबाद में मौत का आंकड़ा पहुंचा 30 के पार : औरंगाबाद में चार दिनों के भीतर 31 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 12 की हीट स्ट्रोक के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. बुधवार से शुक्रवार तक जिले में 19 मौतें हुई थीं. शनिवार को 12 और लोगों की मौत की सूचना है. ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 30 पहुंच गया है.

आरा और नालंदा में 10 मौत: आरा में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां अब तक दस लोगों की मौत की खबर है. वहीं डीएम ने 3 की मौत की पुष्टि की है. 6 मतदान कर्मी की लू लगने से यहां मौत हुई है. नालंदा में भी लू ने दस लोगों की जिंदगी लील ली. शुक्रवार को दो शिक्षक, एक महिला और किसान की मौत की सूचना आई.

पटना में 10 की मौत: राजधानी पटना का हाल भी काफी बुरा है. अब तक यहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जेपी सेतु पर हाइवा चालक ने दम तोड़ दिया. वहीं दीघा में 65 साल की महिला की मौत हो गई. बाढ़ स्टेशन पर यूपी निवासी महिला की मौत की सूचना है. दानापुर जंक्शन पर भी शुक्रवार को दो लोगों की मौत हुई. मोकामा स्टेशन पर एक युवक बेहोश हो गया,उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घोसवरी में भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि मसौढ़ी में भी दो लोगों की मौत हुई. एम्स में राज्य बीमा निगम के एक कर्मचारी सुनील कुमार की मौत हो गई है.

बिहार में हीट वेव
बिहार में हीट वेव (ETV Bharat)

रोहतास में 9 की मौत: रोहतास में हीट स्ट्रोक के कारण 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं 6 लोगों की हीटवेव के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई गई है. मृतकों में एक दारोगा और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं.

जहानाबाद 8 मौत: वहीं जहानाबाद में भी आठ लोगों की मौत हुई है. जिले में गर्मी ने चुनाव ड्यूटी करने आए एक जवान की भी जान ले ली. इलाज के दौरान कर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

गया में 7 की मौत: गया में हीट वेव के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 पहुंच गया है. शुक्रवार को पांच लोगों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं दो लोग इलाजरत थे उनकी भी मौत हो गई है. हालांकि डीएम ने 5 लोगों की कोमोरबिड डेथ की पुष्टि की है.

कैमूर में 6 की मौत: कैमूर में लू लगने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. चुनाव ड्यूटी को लेकर शिक्षक घर से निकले थे. वहीं घर लौटने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ गई और हॉस्पिटल ले जाने के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया.

बक्सर और छपरा में 3-3 मौत: बक्सर और छपरा में अब तक तीन तीन की मौत हुई है. लोगों से घर पर ही रहने की प्रशासन की ओर से अपील की गई है.

शेखपुरा, मुंगेर,बेगूसराय और पश्चिम चंपारण में 2-2 की मौत: शेखपुरा और मुंगेर में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है. बेगूसराय में भी दो लोगों की लू लगने से मौत हो गई है. पश्चिम चंपारण में भी गर्मी ने दो लोगों की जान ले ली है.

इन जिलों में 1-1 की मौत: मुंगेर, गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, अरवल और हाजीपुर में एक एक की मौत हुई है.

औरंगाबाद के मृतकों की सूची: गुरुवार को 1)कामत सिंह, उम्र 85 वर्ष, हारी बारी, मुफस्सिल, औरंगाबाद, 2)जांगू यादव, उम्र 60 वर्ष, रजवाड़ी, मुफस्सिल, औरंगाबाद. 3)मो कल्लू, उम्र 55 वर्ष, रफीगंज, चपरासी हैं ब्लॉक ऑफिस रफीगंज में, शिव साव, उम्र 50 वर्ष, कर्मा रोड, औरंगाबाद, 5)शमशाद आलम, उम्र 55 वर्ष, अहियापुर, बांकेबाजर, जिला गया, 6)कुलेश्वर मेहता, उम्र 85 वर्ष, मुफस्सिल, औरंगाबाद, 7)रमेश यादव, 50 वर्ष,औरंगाबाद, 8)जनार्दन पासवान, उम्र 65 वर्ष, आमस, जिला गया, 9)रावलमश्वरूप सिंह, उम्र 60 वर्ष,औरंगाबाद, 10)नगीना देवी, उम्र 80 वर्ष, दुखी बिगहा, सिमरा, औरंगाबाद, 11) कामता सिंह, उम्र 85 वर्ष, हरिबारी, औरंगाबाद, 12) महावीर मिस्त्री, सिमरी धमनी, उम्र 45 वर्ष, औरंगाबाद, 13) कमलेश सिंह, उम्र 55 वर्ष, ग्राम- धुरिया, थाना- बारुण, औरंगाबाद ने दम तोड़ा.

शुक्रवार और शनिवार को हुई मौत: शुक्रवार और शनिवार को भी मौतों का सिलसिला औरंगाबाद में जारी रहा. मृतकों के नाम इस प्रकार है- 14)रमेश यादव उम्र 60 पिता लालता प्रसाद, 15)सुखदेव मेहता उम्र 80, राजा बिगहा जम्होर, 16)सहदेव चंद्रवंशी 50
घर पेंगा पुर रफीगंज, 17)सहाबुद्दीन अंसारी 50 जोगिया बारुण, 18) नाजगु निशा, पवई, 19) राम प्रवेश सिंह बहुआरा देव, 20) सहेंद्र चंद्रवंशी, 21) सबा खातून, ग्राम कारा, ओबरा, 22) कइमूद्दीन अंसारी 65 सिराजपुर, 23) दुखिया देवी 70, बरिमल, 24) सिकन्दर चौधरी 65 अंछा दाउदनगर.

25) ग्राम धुरिया, थाना बारुण मोतीलाल राम की मां सुकवारो कुंवर, 26+27) फेसर रेलवे स्टेशन पर दो लोगों की मौत( शिवपूजन राम, 40 वर्ष, ग्राम- गौसिया बघोई, दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है), 28) धीरेंद्र कुमार यादव, 25 वर्ष करमा, बारुण, 29) सत्येंद्र सिंह यादव अधिवक्ता, 55 वर्ष, भुआ पुर, बारुण, 30) सुदर्शन सिंह, 60 वर्ष, करहारा, बारुण, 31) मजीद अंसारी, कारा मोड़, ओबरा.

पटना: बिहार में गर्मी से हाहाकार मचा है. 24 घंटे में ही 67 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अबतक बिहार में 112 लोगों की जान गर्मी ने ले ली. कमोवेश बिहार के हर जिले के सरकारी अस्पताल में गर्मी और लू की वजह से सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा भयावह स्थिति औरंगाबाद की है, यहां अब तक 31 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 300 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं.

112 लोगों की मौत: वहीं सरकारी आंकड़ों की मानें तो बिहार में पिछले 24 घंटे में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकतर मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात 5 अधिकारियों की लू से मौत हो गई.

मृतकों में 10 मतदान कर्मी शामिल: विभाग की मानें तो रोहतास में 3 चुनाव अधिकारियों की मौत हुई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 4 अन्य लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

10 मतदान कर्मियों की मौत
10 मतदान कर्मियों की मौत (ETV Bharat)

लू को लेकर नीतीश सरकार का आदेश: इस बीच बिहार में गर्मी से हालात बिगड़े तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिले के डीएम (जिलाधिकारी) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया हैं. मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर उपलब्ध करवाया जाय.

"गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाए, जिसमें माइकिंग से लोगों को सलाह दी जाय. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो सहित अनुमंडल और सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी मुहैया हो. साथ ही बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाय."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

300 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती
300 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती (ETV Bharat)

औरंगाबाद में मौत का आंकड़ा पहुंचा 30 के पार : औरंगाबाद में चार दिनों के भीतर 31 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 12 की हीट स्ट्रोक के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. बुधवार से शुक्रवार तक जिले में 19 मौतें हुई थीं. शनिवार को 12 और लोगों की मौत की सूचना है. ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 30 पहुंच गया है.

आरा और नालंदा में 10 मौत: आरा में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां अब तक दस लोगों की मौत की खबर है. वहीं डीएम ने 3 की मौत की पुष्टि की है. 6 मतदान कर्मी की लू लगने से यहां मौत हुई है. नालंदा में भी लू ने दस लोगों की जिंदगी लील ली. शुक्रवार को दो शिक्षक, एक महिला और किसान की मौत की सूचना आई.

पटना में 10 की मौत: राजधानी पटना का हाल भी काफी बुरा है. अब तक यहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जेपी सेतु पर हाइवा चालक ने दम तोड़ दिया. वहीं दीघा में 65 साल की महिला की मौत हो गई. बाढ़ स्टेशन पर यूपी निवासी महिला की मौत की सूचना है. दानापुर जंक्शन पर भी शुक्रवार को दो लोगों की मौत हुई. मोकामा स्टेशन पर एक युवक बेहोश हो गया,उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घोसवरी में भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि मसौढ़ी में भी दो लोगों की मौत हुई. एम्स में राज्य बीमा निगम के एक कर्मचारी सुनील कुमार की मौत हो गई है.

बिहार में हीट वेव
बिहार में हीट वेव (ETV Bharat)

रोहतास में 9 की मौत: रोहतास में हीट स्ट्रोक के कारण 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं 6 लोगों की हीटवेव के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई गई है. मृतकों में एक दारोगा और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं.

जहानाबाद 8 मौत: वहीं जहानाबाद में भी आठ लोगों की मौत हुई है. जिले में गर्मी ने चुनाव ड्यूटी करने आए एक जवान की भी जान ले ली. इलाज के दौरान कर्मी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

गया में 7 की मौत: गया में हीट वेव के कारण मौत का आंकड़ा बढ़कर 7 पहुंच गया है. शुक्रवार को पांच लोगों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं दो लोग इलाजरत थे उनकी भी मौत हो गई है. हालांकि डीएम ने 5 लोगों की कोमोरबिड डेथ की पुष्टि की है.

कैमूर में 6 की मौत: कैमूर में लू लगने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. चुनाव ड्यूटी को लेकर शिक्षक घर से निकले थे. वहीं घर लौटने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ गई और हॉस्पिटल ले जाने के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया.

बक्सर और छपरा में 3-3 मौत: बक्सर और छपरा में अब तक तीन तीन की मौत हुई है. लोगों से घर पर ही रहने की प्रशासन की ओर से अपील की गई है.

शेखपुरा, मुंगेर,बेगूसराय और पश्चिम चंपारण में 2-2 की मौत: शेखपुरा और मुंगेर में भी दो-दो लोगों की मौत हुई है. बेगूसराय में भी दो लोगों की लू लगने से मौत हो गई है. पश्चिम चंपारण में भी गर्मी ने दो लोगों की जान ले ली है.

इन जिलों में 1-1 की मौत: मुंगेर, गोपालगंज, जमुई, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, अरवल और हाजीपुर में एक एक की मौत हुई है.

औरंगाबाद के मृतकों की सूची: गुरुवार को 1)कामत सिंह, उम्र 85 वर्ष, हारी बारी, मुफस्सिल, औरंगाबाद, 2)जांगू यादव, उम्र 60 वर्ष, रजवाड़ी, मुफस्सिल, औरंगाबाद. 3)मो कल्लू, उम्र 55 वर्ष, रफीगंज, चपरासी हैं ब्लॉक ऑफिस रफीगंज में, शिव साव, उम्र 50 वर्ष, कर्मा रोड, औरंगाबाद, 5)शमशाद आलम, उम्र 55 वर्ष, अहियापुर, बांकेबाजर, जिला गया, 6)कुलेश्वर मेहता, उम्र 85 वर्ष, मुफस्सिल, औरंगाबाद, 7)रमेश यादव, 50 वर्ष,औरंगाबाद, 8)जनार्दन पासवान, उम्र 65 वर्ष, आमस, जिला गया, 9)रावलमश्वरूप सिंह, उम्र 60 वर्ष,औरंगाबाद, 10)नगीना देवी, उम्र 80 वर्ष, दुखी बिगहा, सिमरा, औरंगाबाद, 11) कामता सिंह, उम्र 85 वर्ष, हरिबारी, औरंगाबाद, 12) महावीर मिस्त्री, सिमरी धमनी, उम्र 45 वर्ष, औरंगाबाद, 13) कमलेश सिंह, उम्र 55 वर्ष, ग्राम- धुरिया, थाना- बारुण, औरंगाबाद ने दम तोड़ा.

शुक्रवार और शनिवार को हुई मौत: शुक्रवार और शनिवार को भी मौतों का सिलसिला औरंगाबाद में जारी रहा. मृतकों के नाम इस प्रकार है- 14)रमेश यादव उम्र 60 पिता लालता प्रसाद, 15)सुखदेव मेहता उम्र 80, राजा बिगहा जम्होर, 16)सहदेव चंद्रवंशी 50
घर पेंगा पुर रफीगंज, 17)सहाबुद्दीन अंसारी 50 जोगिया बारुण, 18) नाजगु निशा, पवई, 19) राम प्रवेश सिंह बहुआरा देव, 20) सहेंद्र चंद्रवंशी, 21) सबा खातून, ग्राम कारा, ओबरा, 22) कइमूद्दीन अंसारी 65 सिराजपुर, 23) दुखिया देवी 70, बरिमल, 24) सिकन्दर चौधरी 65 अंछा दाउदनगर.

25) ग्राम धुरिया, थाना बारुण मोतीलाल राम की मां सुकवारो कुंवर, 26+27) फेसर रेलवे स्टेशन पर दो लोगों की मौत( शिवपूजन राम, 40 वर्ष, ग्राम- गौसिया बघोई, दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है), 28) धीरेंद्र कुमार यादव, 25 वर्ष करमा, बारुण, 29) सत्येंद्र सिंह यादव अधिवक्ता, 55 वर्ष, भुआ पुर, बारुण, 30) सुदर्शन सिंह, 60 वर्ष, करहारा, बारुण, 31) मजीद अंसारी, कारा मोड़, ओबरा.

Last Updated : Jun 1, 2024, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.