पटना : बिहार की राजनीति पल-पल करवट ले रही है. नीतीश के फ्लोर टेस्ट में महज 48 घंटे का समय रह गया है. ऐसे में सभी पार्टियों की धुकधुकी बढ़ गई है. विश्वासमत से पहले सभी पार्टियां, फिर चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष अपनी पावर को आंक रही हैं, साथ ही एक दूसरे को आंख भी दिखा रही हैं. इसी क्रम में जेडीयू को करारा झटका लगता दिख रहा है. अपने पार्टी की क्षमता को दिखाने के लिए जेडीयू ने डिनर डिप्लोमेसी की चाल चली लेकिन अपने ही चाल में जेडीयू उलझती दिख रही है. क्योंकि डिनर नीतीश के 9 विधायक शामिल ही नहीं हुए.
जेडीयू के भोज से 9 विधायकों ने बनाई दूरी? : महज 45 में से 36 विधायकों की मौजूदगी मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर रही. यहां जदयू अपनी ताकत को आजमाना चाहती थी, लिहाजा तमाम विधायकों के लिए फरमान सुनाया गया था. विधायक और विधान पार्षद डिनर में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. चिंता की बात यह है कि कुछ विधायक डिनर में शामिल नहीं हो पाए हैं. इनकी संख्या 9 के आसपास बताई जा रही है.
जेडीयू के ये विधायक नहीं पहुंचे : जदयू विधायक बीमा भारती को लेकर जदयू नेताओं की चिंता थी. इसके अलावा विधायक अनिरुद्ध यादव, अशोक कुमार चौधरी, दिलीप राय, अमन हजारी, गुनजेश्वर शाह, डॉक्टर संजीव, सुदर्शन और शालिनी मिश्रा भी डिनर बैठक में शामिल नहीं हो सकी हैं. जदयू विधायक मनोज यादव ने कहा है कि हमारे विधायक पूरे तौर पर एकजुट हैं.
''हम मजबूती से नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं और हर हाल में हम बहुमत साबित करेंगे. हमारे दल में सब ठीक-ठाक है.''- मनोज यादव, जेडीयू विधायक
जेडीयू का दावा- 'एनडीए एकजुट' : जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने कहा है कि ''एनडीए गठबंधन के सारे विधायक एकजुट हैं. हम लोग नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं.'' महेश्वर हजारी ने कहा कि ''एनडीए में कोई दिक्कत नहीं है.'' पूर्व मंत्री संजय झा ने कहा है कि ''जदयू में सारे विधायक इंटेक्ट हैं कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हम आसानी से बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लेंगे.''
''हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती के साथ खड़े हैं. हमारी सरकार विधानसभा में बहुमत हासिल करेगी. एनडीए के विधायक पूरे तौर पर एकजुट हैं.''- जमा खान, पूर्व मंत्री
विधानसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती : बता दें कि सरकार बचाने के लिए गठबंधन को 122 के जादुई आंकड़े को बरकरार रखना होगा. अभी जो समीकरण है उसमें एनडीए के पाले में 128 विधायकों का समर्थन का दावा है. अगर इन 9 विधायकों ने विश्वासमत में दूरी बना ली या अनुपस्थिति दर्ज कराई तो एनडीए सरकार पर संकट आ जाएगा और नीतीश सरकार गिर भी सकती है. हालांकि इस हालात पर जेडीयू नेताओं का दावा है कि वो सदन में 128 सदस्यों का बहुमत आसानी से पा जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
- JDU के भोज में नहीं पहुंचे 5 विधायक, क्या सचमुच होने वाला है 'खेला'?
- बोधगया नहीं पहुंचे बीजेपी के 'ये' विधायक, RJD का दावा- 'खेला होगा', जीवेश मिश्रा बोले'- अपना घर बचा लें तेजस्वी'
- 'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?
- 12 फरवरी को 'खेला' करेंगे तेजस्वी? सभी विधायकों को पटना बुलाया, RJD की बैठक में लालू भी रहेंगे मौजूद