बांका: बिहार के बांका में बड़ा हादसा हो गया है. बोल बम कांवरियों की झुंड में एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया. इसकी चपेट में आने से पांच कांवरियों की मौत हो गई है. कई लोग जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमरपुर रेफरल अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.
बिहार के बांका में हादसा : बताया जा रहा है कि, बांका के फूल्लीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के समीप यह हादसा हुआ है. सभी कांवरिया सुल्तानगंज से जल भरकर जैस्ट गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे. मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा बढ़ गया.
उग्र भीड़ ने पुलिस वैन फूंकी : सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल पर ग्रामीण उग्र हो गए. उन्होंने 112 की पुलिस गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पत्थरबाजी में कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना मिल रहा है. यही नहीं गुस्साए लोगों ने एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की. स्थिति को काबू करने की कोशिश का जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया.
स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश जारी: घटना स्थल पर काफी संख्या में खबर लिखे जाने तक उग्र रहे. प्रशासन द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि आए दिन इस प्रकार के हादसे होते हैं. अगर प्रशासन पहले से सतर्क रहता तो ये हादसा न होता.
"300 से अधिक यात्रियों का जत्था सुल्तानगंज से अमरपुर जैष्टगौरनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे. उसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं. वहीं घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को आग लगा दिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."- विपिन बिहारी, एसडीपीओ, बांका
ये भी पढ़े-