रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार का दिन काफी अहम रहा. कई दिग्गजों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने वालों में सीएम हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और उनके भाई बसंत सोरेन भी शामिल हैं. झामुमो के अलावा भाजपा और कांग्रेस के भी कई दिग्गजों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
सीएम हेमंत सोरेन ने जहां एक बार फिर से बरहेट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं उनके भाई बसंत सोरेन ने दुमका सीट से अपना पर्चा भरा. वहीं कल्पना सोरेन ने गांडेय ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया.
अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो, चांद-भैरव की क्रांतिकारी भूमि बरहेट विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने का परम सौभाग्य मिला।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 24, 2024
वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों का झारखण्ड हमें बनाना है। आप और हम - सब मिलकर झारखण्ड रूपी पेड़ की जड़ों को सींच कर इसे विराट बनायेंगे।… pic.twitter.com/iKn3MDYF9y
गांडेय विधानसभा के अपने लोगों की सेवा करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो उम्मीदवार के रूप में मैंने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। गांडेय विधानसभा की जनता का स्नेह, आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और मां का आशीर्वाद तथा हेमन्त जी का साथ ही मेरा हौसला है, मेरी ताकत है, मेरा… pic.twitter.com/xZmQLffAtn
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) October 24, 2024
इस बार फिर से पूरी मजबूती के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार बनेगी। आज दुमका विधानसभा क्षेत्र से मैने नामांकन पत्र दाखिल किया।
— Basant Soren (@BasantSorenMLA) October 24, 2024
JMM जिंदाबाद pic.twitter.com/5UlHAzB3YG
इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भी चंदनकियारी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसके अलावा रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल ने भी अपना पर्चा दाखिल किया.
सिमडेगा की दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन
सिमडेगा के दो विधानसभा सीटों से कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस पार्टी से सिमडेगा विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पूर्व दोनों विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शहर में जुटे और ढोल नगाड़ों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए दोनों कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन स्थल पर पहुंचे. नामांकन के बाद दोनों कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी सीट पर जीत दोहराने का दावा किया. इसके साथ ही कोलेबिरा के निवर्तमान विधायक नमन विकास कोंगाड़ी ने झापा के एनोस एक्का को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें नक्सलियों से सांठगांठ वाली पार्टी बताया.
लातेहार से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन
लातेहार से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम ने गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार की जमकर आलोचना की. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि लातेहार विधानसभा में भाजपा 50 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल करेगी.
चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास ने अपना नमांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिल करने से पहले उज्ज्वल दास अपने हजारों समर्थकों के साथ धूमधाम से शक्ति प्रदर्शन करते हुए अनुमंडल कार्यालय सिमरिया पहुंचे, जहां उन्होंने सिमरिया अंचलाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी सन्नी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है. जिसे सभी वरिष्ठ और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने स्वीकार किया है. हम सभी मिलकर जनता का समर्थन मांगने चुनाव मैदान में जाएंगे.
बगोदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बगोदर-सरिया अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी संतोष गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व शुभचिंतक सरिया पहुंचे थे.
पलामू में कई नेताओं ने किया नामांकन
डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस से सिंबल की प्रत्याशा में केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन दाखिल किया है. आजाद समाज पार्टी से अभय सिंह चेरो ने नामांकन दाखिल किया है. विश्रामपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी रामनरेश सिंह और समाजवादी पार्टी की अंजू सिंह ने नामांकन दाखिल किया. पांकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, आजाद समाज पार्टी के मुमताज खान, जयराम महतो की पार्टी से विनोद सिन्हा और ओंकार नाथ जायसवाल ने नामांकन दाखिल किया.
यह भी पढ़ें: