ETV Bharat / bharat

किराए के 'मनोहर' घर में रहेंगे हरियाणा के EX CM, करनाल में नारियल फोड़कर किया गृह प्रवेश - Manohar Lal New Rented House

Manohar Lal khattar New Rented House : हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर अब किराए के मकान में रहेंगे. जी हां साढ़े 9 साल तक हरियाणा में सत्ता की बागडोर संभालने वाले मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अब अपना किराए का घर ले लिया है. बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है और वे अब इसी किराए के घर से लोकसभा की लड़ाई लड़ेंगे.

Manohar Lal khattar New Rented House Haryana EX CM Manohar lal khattar takes Rented Home in Karnal Sector 6
किराए के 'मनोहर' घर में रहेंगे हरियाणा के EX CM, करनाल में नारियल फोड़कर किया गृह प्रवेश
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 9:31 PM IST

किराए के 'मनोहर' घर में रहेंगे हरियाणा के EX CM

करनाल : हरियाणा में 9 साल से ज्यादा वक्त तक बीजेपी सरकार चलाने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब करनाल में किराए का घर ले लिया है. बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुखिया रह चुके मनोहर लाल खट्टर ने नारियल फोड़ते हुए गृह प्रवेश भी किया.

Manohar Lal khattar New Rented House Haryana EX CM Manohar lal khattar takes Rented Home in Karnal Sector 6
घर के गृह प्रवेश के लिए पहुंचे करनाल

किराए के घर में पहुंचे मनोहर लाल खट्टर : कभी सीएम के तौर पर चंडीगढ़ में सीएम निवास 'संत कबीर कुटीर' में रहने वाले मनोहर लाल खट्टर ने अब करनाल में किराए का घर ले लिया है. करनाल के सेक्टर 6 में स्थित हाउस नंबर 167 में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज अपना गृह प्रवेश किया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल खट्टर जब करनाल आया करते थे तो वे रामनगर के सीएम आवास में रहते थे. लेकिन अब उन्होंने अपना नया मकान किराए पर ले लिया है. इस मकान से ही वे अब करनाल का लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं. मनोहर लाल खट्टर के किराए के मकान में गृह प्रवेश के दौरान करनाल नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ता समेत बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे. इस दौरान मनोहर लाल ने बड़ी ही सादगी वाले अंदाज में गृह प्रवेश किया.

Manohar Lal khattar New Rented House Haryana EX CM Manohar lal khattar takes Rented Home in Karnal Sector 6
मनोहर लाल ने किया गृह प्रवेश

करनाल लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर : आपको यहां बता दें कि हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है और करनाल में विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं. वहीं बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. मंगलवार को चुनावी कैंपेन के तहत उन्होंने रैली भी की है. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर करनाल से दो बार विधायक भी चुने जा चुके हैं और अब उनके सामने लोकसभा की लड़ाई है. ऐसे में देखना होगा कि करनाल की जनता मनोहर लाल खट्टर पर कितना भरोसा जताती है.

Manohar Lal khattar New Rented House Haryana EX CM Manohar lal khattar takes Rented Home in Karnal Sector 6
करनाल में खट्‌टर ने लिया नया घर

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट

किराए के 'मनोहर' घर में रहेंगे हरियाणा के EX CM

करनाल : हरियाणा में 9 साल से ज्यादा वक्त तक बीजेपी सरकार चलाने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अब करनाल में किराए का घर ले लिया है. बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुखिया रह चुके मनोहर लाल खट्टर ने नारियल फोड़ते हुए गृह प्रवेश भी किया.

Manohar Lal khattar New Rented House Haryana EX CM Manohar lal khattar takes Rented Home in Karnal Sector 6
घर के गृह प्रवेश के लिए पहुंचे करनाल

किराए के घर में पहुंचे मनोहर लाल खट्टर : कभी सीएम के तौर पर चंडीगढ़ में सीएम निवास 'संत कबीर कुटीर' में रहने वाले मनोहर लाल खट्टर ने अब करनाल में किराए का घर ले लिया है. करनाल के सेक्टर 6 में स्थित हाउस नंबर 167 में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज अपना गृह प्रवेश किया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल खट्टर जब करनाल आया करते थे तो वे रामनगर के सीएम आवास में रहते थे. लेकिन अब उन्होंने अपना नया मकान किराए पर ले लिया है. इस मकान से ही वे अब करनाल का लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं. मनोहर लाल खट्टर के किराए के मकान में गृह प्रवेश के दौरान करनाल नगर निगम मेयर रेनू बाला गुप्ता समेत बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर मौजूद थे. इस दौरान मनोहर लाल ने बड़ी ही सादगी वाले अंदाज में गृह प्रवेश किया.

Manohar Lal khattar New Rented House Haryana EX CM Manohar lal khattar takes Rented Home in Karnal Sector 6
मनोहर लाल ने किया गृह प्रवेश

करनाल लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर : आपको यहां बता दें कि हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है और करनाल में विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं. वहीं बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. मंगलवार को चुनावी कैंपेन के तहत उन्होंने रैली भी की है. इससे पहले मनोहर लाल खट्टर करनाल से दो बार विधायक भी चुने जा चुके हैं और अब उनके सामने लोकसभा की लड़ाई है. ऐसे में देखना होगा कि करनाल की जनता मनोहर लाल खट्टर पर कितना भरोसा जताती है.

Manohar Lal khattar New Rented House Haryana EX CM Manohar lal khattar takes Rented Home in Karnal Sector 6
करनाल में खट्‌टर ने लिया नया घर

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, हरियाणा से 6 नाम, देखिए पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.