इंफाल: राज्य प्रादेशिक सेना के जवानों की त्वरित कार्रवाई से मंगलवार बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. राज्य में भारी बारिश के चलते पटरी क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं, इसी रूट से होकर एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी. हालांकि सेना के जवानों को इसकी सूचना मिली और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की.
Swift action by troops of Territorial Army of Spear Corps, Indian Army, averted impending disaster by stopping a goods train bound for Khongsang just before reaching area of damaged tracks due to landslide on 30 July 2024. Timely action by alert patrol ensured safety of train… pic.twitter.com/pJDgvZug3N
— ANI (@ANI) July 31, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मणिपुर के भारी बारिश के चलते खोंगसांग रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा पानी में बह गया. इस दौरान एक मालगाड़ी इसी रूट से होकर गुजरने वाली थी. यह मालगाड़ी चावल ले जा रही थी. 21 वैगन वाली यह ट्रेन खोंगसांग स्टेशन जा रही थी. हालांकि समय रहते खोंगसांग रेलवे लाइन पर तैनात प्रादेशिक सेना के गश्ती दल को इसकी जानकारी मिली. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. फिर मालगाड़ी को समय रहते रोकी गई. इस तरह प्रादेशिक सेना की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया.
बयान में कहा गया कि आने वाली मालगाड़ी को सेना के जवानों ने कंबिरोन में रोक दिया. सेना ने आगे कहा कि समय पर हस्तक्षेप करने से एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से बच गई. जिरीबाम को इंफाल से जोड़ने वाली निर्माणाधीन मेगा रेलवे परियोजना की सुरक्षा प्रदान करने के लिए रेलवे लाइन के इस हिस्से पर प्रादेशिक सेना तैनात है.