श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में जारी आतंकी हमलों और पाकिस्तानी ड्रोन की साजिश के बीच सेना ने अखनूर सीमा पर नियंत्रण रेखा पर लेटेस्ट तकनीक ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल किया है. इसमें लेटेस्ट तकनीक से लैस 'मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम' भी शामिल है, जिसे सीमा पर आतंकी गतिविधियों और पाकिस्तानी ड्रोन पर नजर रखने के लिए काम तैनात किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और आतंकवाद समर्थकों की मदद करने के लिए, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन आमतौर पर जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के माध्यम से भारत में हथियारों, नशीले पदार्थों, गोला-बारूद और नकदी की तस्करी करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं.
बाद में ओवरग्राउंड वर्कर इन खेपों को उठाकर आतंकवादियों को मुहैया कराते हैं.जानकारी के मुताबिक ये आधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम अब सेना को भारत के खिलाफ ड्रोन का इस्तेमाल करने की आतंकी साजिश को नाकाम करने में मदद कर रहे हैं.
मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम
अखनूर में नियंत्रण रेखा के ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत की टीम लेटेस्ट मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम को देखने और इसके बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए ग्राउंड पर पहुंची. जीरो लाइन पर इंस्टॉल कमांड और काउंटर सेंटर में मौजूद जवानों ने ईटीवी भारत को बताया कि यह एक पोर्टेबल और मूवेबल ड्रोन सिस्टम है, जो पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर नजर रखने में हमारी मदद करता है.
जवानों ने कहा कि अगर यह एंटी ड्रोन सिस्टम दुश्मन के ड्रोन का पता लगा लेता है तो यह न केवल ड्रोन को जाम कर देता है बल्कि हम आसानी से गोली मारकर उसे नीचे गिराने में भी सक्षम हैं. यह एंटी ड्रोन सिस्टम हमें पाकिस्तानी ड्रोन गतिविधि के बारे में जानकारी देता है.
जवानों ने कहा कि यह एंटी ड्रोन सिस्टम पोर्टेबल है और बैटरी और मेन पावर दोनों पर काम करता है. कमांड और कंट्रोल और नेविगेशन सहित कई फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम को कवर करने वाला यह सिस्टम 5 किलोमीटर तक के दायरे में कई तरह के ड्रोन का पता लगा सकता है और उन्हें जाम कर सकता है.
यह भी पढ़ें- भारत में निर्मित पहला C295 विमान सितंबर 2026 से बाजार में आएगा