नागपुर: एक बहन ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करने के बजाय उसकी हत्या करवा दी. वहीं, एक अन्य घटना में भाई ने भाई की हत्या कर दी. दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. शहर के तहसील पुलिस स्टेशन के टिमकी इलाके में बड़े भाई दिलीप गोखले ने छोटे भाई गौरव गोखले की धारदार चाकू से हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम बीती रात दी गई.
जानकारी के अनुसार गौरव शराब पीने का आदी था. वह रोजाना शराब पीने को लेकर अपने माता-पिता से विवाद करता था. शराब पीने पर अपने माता-पिता की पिटाई से नाराज दिलीप गोखले ने रविवार रात गौरव पर तेज चाकू से वार कर दिया, जिससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी जब तहसील पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी दिलीप गोखले को गिरफ्तार कर लिया.
दूसरी घटना में नागपुर शहर के हुडकेश्वर इलाके में हुई. बहन द्वारा सुपारी देकर भाई की हत्या की बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जानकारी के अनुसार रजत कैलास भोके अपनी मां और बहन आभा कैलास भोके के साथ रहता था. रजत को अपनी के कथित रूप से प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला. उसने उसका विरोध करना शुरू किया. कहा जा रहा है कि रजत गुस्स में आकर बहन की पिटाई भी कर देता था.
इससे उसकी बहन बहुत नाराज थी. फिर उसकी बहन ने अपने कथित प्रेमी अतुल भामोडे से इस बारे में बात की. आभा कैलास भोके ने प्रेमी से कहा कि वह अपने भाई से छुटकारा चाहती है. फिर उसके प्रेमी ने अपने एक साथी पप्पू शामलाल बर्डे के साथ षड़यंत्र के तहत रजत कैलास को ले गया और उसे शराब पिलाई. इसके बाद उसकी हत्या कर दी और शव को झील में फेंक दिया.
इस बीच 17 अप्रैल को रामटेक पुलिस को नागपुर जिले के रामटेक इलाके में खिंडसी झील में 25 से 30 साल की उम्र के एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव मिला. पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश की जुटी थी. इस दौरान पता चला कि रजत कैलास पिछले कुछ दिनों से लापता है. पुलिस रजत की तस्वीर उसकी मां और बहन को दिखाई. फिर उन्होंने उसकी पहचान की. मां को विश्वास नहीं हुआ कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई. इस बीच रामटेक पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई. रजत की बहन के व्यवहार पर पुलिस को शक हुआ. फिर पुलिस ने उसके मोबाइल फोन खंगाले जिससे हत्या में शामिल आरोपियों से उसकी बातचीत का रिकॉर्ड मिला. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली.