ETV Bharat / bharat

सरगुजा में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, जिला प्रशासन के छूटे पसीने ! - गांधीनगर पुलिस

man climbed on mobile tower in Surguja:सरगुजा में मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया. युवक के टावर पर चढ़ने की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. फिलहाल युवक को उतार लिया गया है.

man climbed on mobile tower in Surguja
मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक मचा हड़कंप
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2024, 11:02 PM IST

सरगुजा में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

सरगुजा: अम्बिकापुर के मनेन्द्रगढ़ रोड की एक कॉलोनी में स्थित मोबाइल टावर के ऊपर बुधवार देर शाम एक शख्स चढ़ गया. युवक को टावर पर चढ़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. इसके बाद टीम ने टावर पर चढ़ कर शख्स को नीचे उतारने की कोशिश की. घंटों काफी मशक्कत के बाद युवक को टॉवर से नीचे उतारा जा सका.

घंटों प्रयास के बाद युवक को नीचे उतारा गया: दरअसल, अम्बिकापुर में बुधवार की देर शाम एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. घटना से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घंटों प्रयास के बाद टावर से उतारा. यह घटना बुधवार शाम की है. जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली. उसके बाद गांधीनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जब युवक को टावर से उतारने का प्रयास किया गया तब युवक ने अपने कपड़े भी उतारकर फेंक दिए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के घंटों मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया. युवक की पहचान लखनपुर के भरतपुर निवासी शिवकुमार राजवाड़े के तौर पर की गई है. पुलिस का कहना है कि युवक शायद मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कोई युवक टावर पर चढ़ गया हो. इससे पहले भी कई लोग शोले स्टाइल में पानी की टंकी पर या फिर टावर पर चढ़कर घंटों तांडव करते हैं. हालांकि सरगुजा में बुधवार को युवक ने कोई हंगामा नहीं किया. हालांकि उसे टावर से उतारने की कोशिश में प्रशासन के पसीने छूट गए.

आखिर क्यों नक्सलियों की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टूडेंट्स, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर में लगाई आग
बीजापुर में माओवादियों ने लगाई मोबाइल टावर में आग, जवानों ने जंगल में तेज की सर्चिंग

सरगुजा में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

सरगुजा: अम्बिकापुर के मनेन्द्रगढ़ रोड की एक कॉलोनी में स्थित मोबाइल टावर के ऊपर बुधवार देर शाम एक शख्स चढ़ गया. युवक को टावर पर चढ़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. इसके बाद टीम ने टावर पर चढ़ कर शख्स को नीचे उतारने की कोशिश की. घंटों काफी मशक्कत के बाद युवक को टॉवर से नीचे उतारा जा सका.

घंटों प्रयास के बाद युवक को नीचे उतारा गया: दरअसल, अम्बिकापुर में बुधवार की देर शाम एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. घटना से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घंटों प्रयास के बाद टावर से उतारा. यह घटना बुधवार शाम की है. जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली. उसके बाद गांधीनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जब युवक को टावर से उतारने का प्रयास किया गया तब युवक ने अपने कपड़े भी उतारकर फेंक दिए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के घंटों मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया. युवक की पहचान लखनपुर के भरतपुर निवासी शिवकुमार राजवाड़े के तौर पर की गई है. पुलिस का कहना है कि युवक शायद मानसिक रूप से विक्षिप्त है.

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कोई युवक टावर पर चढ़ गया हो. इससे पहले भी कई लोग शोले स्टाइल में पानी की टंकी पर या फिर टावर पर चढ़कर घंटों तांडव करते हैं. हालांकि सरगुजा में बुधवार को युवक ने कोई हंगामा नहीं किया. हालांकि उसे टावर से उतारने की कोशिश में प्रशासन के पसीने छूट गए.

आखिर क्यों नक्सलियों की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे स्टूडेंट्स, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान
बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर में लगाई आग
बीजापुर में माओवादियों ने लगाई मोबाइल टावर में आग, जवानों ने जंगल में तेज की सर्चिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.