ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा की - former Jharkhand CM Hemant Soren

West Bengal CM Mamata Banerjee : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने निंदा की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि मैं इस मुश्किल समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी हूं.

West Bengal CM Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 5:36 PM IST

कोलकाता : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड के लोग इसका करारा जवाब देंगे. बनर्जी ने कहा कि सोरेन उनके एक करीबी दोस्त हैं और उन्होंने उनके पक्ष में मजबूती के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं एक मजबूत आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को कमजोर करने की साजिश हो रही है.' उन्होंने कहा, 'वह मेरे एक करीबी दोस्त हैं और मैं इस मुश्किल समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ी हूं. झारखंड के लोग इसका करारा जवाब देंगे.'

झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सोरेन को बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सोरेन झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन पिछले बुधवार की रात ईडी के अधिकारियों ने सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं चंपई सोरेन ने गुरुवार शाम रांची के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद सरकार बनाने की मांग की थी. लेकिन शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भक्त ने भी शपथ ली. इन दोनों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो, कांग्रेस और अन्य गठबंधन के नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें - धरने पर बैठीं ममता, केंद्र से की पश्चिम बंगाल के 'बकाया' भुगतान की मांग

कोलकाता : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड के लोग इसका करारा जवाब देंगे. बनर्जी ने कहा कि सोरेन उनके एक करीबी दोस्त हैं और उन्होंने उनके पक्ष में मजबूती के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता जताई.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मैं एक मजबूत आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय निर्वाचित सरकार को कमजोर करने की साजिश हो रही है.' उन्होंने कहा, 'वह मेरे एक करीबी दोस्त हैं और मैं इस मुश्किल समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके साथ मजबूती से खड़ी हूं. झारखंड के लोग इसका करारा जवाब देंगे.'

झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सोरेन को बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद हेमंत सोरेन झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन पिछले बुधवार की रात ईडी के अधिकारियों ने सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं चंपई सोरेन ने गुरुवार शाम रांची के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद सरकार बनाने की मांग की थी. लेकिन शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भक्त ने भी शपथ ली. इन दोनों ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो, कांग्रेस और अन्य गठबंधन के नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें - धरने पर बैठीं ममता, केंद्र से की पश्चिम बंगाल के 'बकाया' भुगतान की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.