जींद : चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए लोग क्या कर सकते हैं इसका अंदाज़ा लगा पाना भी मुश्किल है. हरियाणा के जींद के शिक्षा विभाग में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक पुरूष टीचर ने चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए खुद को गर्भवती महिला बता दिया.
मेल टीचर बन गया प्रेग्नेंट महिला : जींद के डाहौला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने जिला प्रशासन के पास भेजे गए कर्मचारियों के डाटा में पीजीटी हिंदी के पद पर कार्यरत शिक्षक सतीश कुमार को न केवल महिला कर्मचारी दर्शा दिया बल्कि उसे गर्भवती होना भी बताया. चूंकि चुनावी ड्यूटी लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर गर्भवती महिला होने पर डाटा को नही उठाता. ऐसे में सतीश कुमार की कहीं भी ड्यूटी नही लगी. मामला जब जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा के सामने आया तो वे हैरान रह गए और उन्होंने तत्काल प्रभाव से पूरे मामले में जांच बैठा दी. डीसी ने इस केस में सीधे रूप से जुड़े पीजीटी सतीश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल अनिल कुमार और स्कूल के कंप्यूटर ऑपरेटर मंजीत को अपने ऑफिस में तलब किया और उनसे पूछा कि ये सब कैसे हुआ. लेकिन तीनों ने इसमें कोई जानकारी ना होने की बात कही. वहीं डीसी ऑफिस में मौजूद डीईओ सुषमा देशवाल ने डीसी को बताया कि कुछ लोगों ने उनके पास आकर इस केस की मौखिक रूप से जानकारी दी थी और मामले की जांच करवाने की मांग की थी जिसके बाद उन्होंने डाटा चेक किया तो ये खुलासा हुआ. वहीं इस पूरे मामले को निर्वाचन आयोग और शिक्षा विभाग के सीनियर ऑफिसर्स के पास भी भेजा जाएगा. पूरे मामले में जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव के दौरान ड्यूटी लगती है : आपको बता दें कि चुनाव को संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाता है जिनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर क्लास वन तक के अधिकारी भी शामिल होते हैं. कर्मचारियों की पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी के अलावा वीडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड समेत कई जगहों पर ड्यूटी लगाई जाती है. चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों के लिए जिला प्रशासन कई वर्कशॉप्स का भी आयोजन करता है जिसमें कर्मचारियों को ईवीएम के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाती है ताकि किसी भी स्तर पर कोई चूक ना रहे. इसी दौरान जिला प्रशासन के पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी से छुटकारा पाने के लिए सिफारिशें भी पहुंचती हैं, लेकिन चुनावी ड्यूटी से छूट चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी सिर्फ विशेष हालातों में ही दे सकता है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : प्रिंसिपल की गंदी बात, म्यूज़िक टीचर से बोला- "आज कमाल की दिख रही हो, खुश कर दो, सारी क्लास हटा दूंगा"
ये भी पढ़ें : 'तू आशिकी मारता है'....कहते हुए टीचर ने डंडे से 7वीं के छात्र की बेरहमी से कर दी पिटाई
ये भी पढ़ें : यमुनानगर में अध्यापकों की ट्रांसफर से कई स्कूल हुए खाली, ग्रामीण महिलाओं ने स्कूल में किया हंगामा