अहमदाबाद: जीएसटी मुद्दे पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का डीप फेक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. इस मामले में अहमदाबाद में शिकायत दर्ज कराई गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण को आधार बनाकर एक डीप फेक वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. यह वीडियो चिराग पटेल नाम के शख्स के सोशल अकाउंट से पोस्ट किया गया था.
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि नागरिकों को गुमराह करने के लिए फर्जी वीडियो फैलाना एक भ्रामक कार्य है. हर्ष सांघवी ने ट्वीट किया कि, 'गुजरात पुलिस ने इस डीप फेक वीडियो को वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी के शिकायत दर्ज करने के आदेश के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चिराग पटेल नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह डीप फेक वीडियो 8 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिराग पटेल नाम के शख्स ने पोस्ट किया था. इस वीडियो में वित्त मंत्री कह रही हैं कि सरकार से यह मत पूछिए कि जीएसटी से कितना राजस्व मिला है.
वीडियो क्लिप में सीतारमण मीडिया से बात करते हुए वस्तु एवं सेवा कर को गोपनीय सूचना टैक्स बताती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को चिराग पटेल नाम के शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. उसकी एक्स प्रोफ़ाइल के अनुसार, चिराग पटेल अमेरिका में रहता है.