नई दिल्ली: दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को दिल्ली के दो बड़े पुलिस अधिकारियों आईपीएस शालिनी सिंह और एचएस धालीवाल का ट्रांसफर कर दिया है. इसके साथ ही 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश श्रीवास्तव को वापस दिल्ली बुलाया गया है.
दरअसल, शालिनी सिंह और एचएस धालीवाल की तैनाती अभी दिल्ली में थी. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार शालिनी सिंह को पांडिचेरी के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एचएस धालीवाल को अंडमान एंड निकोबार के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (डीजीपी) की जिम्मेदारी सौंप गई है. वर्तमान में अंडमान एंड निकोबार के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस देवेश श्रीवास्तव को वापस दिल्ली बुला लिया गया है. बता दें, देवेश श्रीवास्तव 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है. वहीं, शालिनी सिंह 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
![केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-07-2024/dl-wd-01-ipstransfers-vis-dl10013_25072024134320_2507f_1721895200_826.jpg)
गौरतलब है कि, इससे पहले फरवरी में बड़े पैमाने पर दिल्ली में 19 आईपीएस अधिकारी और DANIPS अधिकारी का तबादला किया गया था. उस दौरान कई अधिकारियों को नई तैनाती मिली थी, तो कई का जिला बदला गया था. दिल्ली वापस आए 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय चौधरी को स्पेशल सीपी SPUWAC बनाया गया था, जबकि, 2006 के आईपीएस अधिकारी जतिन नरवाल को ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी बनाया गया था.
वहीं, 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी असलम खान को एडिशनल सीपी विजिलेंस बनाया गया था. 2009 बैच की आईपीएस अधिकारी आसिफ मोहम्मद अली को जॉइंट डायरेक्टर दिल्ली पुलिस अकादमी, 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक धनिया को डीपी विजिलेंस और निधि वालसन को डीपी 5वीं बुलेट बटालियन का कार्यभार सौंपा गया था. इसके आलावा, ज्वाइंट सीपी सिक्योरिटी कीमे कमिंग कमिंग को ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक, ज्वाइंट सीपी विजिलेंस ज्वाइंट सीपी ईओडब्ल्यू, डायरेक्टर दिल्ली पुलिस अकादमी विजय कुमार को ज्वाइंट सीपी ट्रांसपोर्ट रेंज भेजा गया है.