बीकानेर: राजस्थान में बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में शनिवार को तालाब में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार नोखा की रानीराव तालाब के पास बच्चियां पानी भरने आईं थीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा एसडीएम नोखा सीईओ हिमांशु शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर मौके पर पहुंचे और तत्काल ही बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चारों मृतक बच्चियों की उम्र 13 वर्ष से 18 वर्ष के बीच में है.
नोखा के रानोराव तलाब में हुई दुःखद घटना का समाचार प्राप्त हुआ। चार मासूम बच्चियों की अकाल मृत्यु अत्यंत दुःखदायक है।
— Biharilal Bishnoi (@biharibishnoi) August 17, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।
इस दौरान जिला कलेक्टर व स्थानीय प्रशासनिक…
परिजन हुए बेसुध : नोखा सीओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि बच्चियां तालाब के पास पानी भरने आईं थीं, जहां पैर फिसलने के बाद बच्चियां पानी में डूब गईं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक बच्चियों के परिजन बेसुध हो गए और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
पढ़ें : झुंझुनू में तालाब में नहाने उतरे तीन युवकों की डूबने से मौत - Three Youth Drowned In Pond
दो भाईयों की बेटियां आपस में बहनें : घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक बच्चियों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. प्रारंभिक जानकारी के तौर पर सामने आया कि बच्चियां श्रमिक परिवार से हैं जो बिहार का रहने वाला है. चारों बच्चियां आपस में चचेरी बहनें थीं. रमेश और सुरेंद्र दो भाइयों की चारों बेटियां इस घटना में पानी में डूब गईं. मृतक शिवानी और सोनम रमेश की बेटियां थीं. वहीं, चांदनी और मुस्कान सुरेंद्र की बेटियां थीं. इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.