त्रिशूर: केरल के त्रिशूर जिले के कुथिरन नेशनल हाइवे के पास दिनदहाड़े लूट की घटना होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह एक आभूषण व्यापारी ढाई किलो सोने के गहने लेकर अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर कोयंबटूर से त्रिशूर की तरफ निकले थे. इस दौरान अज्ञात लुटेरों के एक गिरोह ने उनका पीछा किया. पीड़ित व्यापारी अरुण सनी त्रिशूर के किझाक्केकोट्टा और उसका दोस्त रोजी थॉमस पोट्टा का रहने वाला है.
खबर के मुताबिक, नकाबपोश आरोपियों का गिरोह दो कारों में सवार होकर आए थे. रास्ते में गिरोह ने उन्हें घेरकर चाकुओं और कुल्हाड़ियों से हमला किया और ढाई किलो गहने लूट लिए. इस दौरान लूटेरों ने उन्हें कार से उतरने और उनकी कार में बैठने को मजबूर किया. लुटेरों ने रास्ते में व्यापारी और उनके दोस्त को कार से उतारकर फरार हो गए.
इस घटना के बाद लोगों में लुटेरों की दहशत फैल गई. वहीं दूसरी तरफ पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. खबर के मुताबिक, लुटेरे जिस कार से भागे थे, उसे पुलिस ने पुथुर से बरामद किया है. जांच करने पर पुलिस को पता चला कि नंबर प्लेटें नकली थीं. अब केरल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में शातिर महिला चोर गैंग की 6 सदस्य गिरफ्तार, घाटों से श्रद्धालुओं के सामान पल भर में कर देती थी गायब