सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव के पास राखड़ लदा ट्रक बगल से गुजर रही कार पर पलट गया. इससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. कार सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले थे. जो सिंगरौली से वाराणसी जा रहे थे. घटना के बाद जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पिपरी थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि सभी लोग सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र के ढेकी गांव के निवासी थे. ये रविवार की सुबह सिंगरौली से वाराणसी जाने के लिए निकले थे. जहां उन्हें शादी के लिए लड़की देखना था. हादसे में जान गंवाने वालों में दीपक कुमार शर्मा, रामायण शर्मा, रीता शर्मा और सुकुंवारी देवी शामिल हैं, जो कार में सवार थे.
कार सवार लोगों को रास्ते में रेणुकूट क्षेत्र में एक रिश्तेदार को भी लेना था लेकिन काफी देर बाद जब वह वहां नहीं पहुंचे तो उनका इंतजार कर रहे रिश्तेदार परेशान हो गए. रिश्तेदार ने सभी का बारी-बारी से मोबाइल नंबर लगाया लेकिन सभी का फोन स्विच ऑफ मिला.
इसके बाद पुलिस चौकी पर सभी के लापता होने की सूचना दी तो पुलिस ने खोजबीन शुरू की. घंटो प्रयास के बाद मोबाइल की अंतिम लोकेशन लेने पर देर शाम पता चला कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और उस पर लदी कोयले की राख के नीचे कार दबी हुई है. आनन-फानन में पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक हटवाया और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने दबे हुए चारों शवों को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर और मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा; महिला समेत चार लोगों की मौत, 6 घायल