महेंद्रगढ़: प्रशासनिक लापरवाही और शिक्षा अधिकारियों की कामचोरी का नतीजा गुरुवार को हरियाणा के 6 छात्रों को अपनी जान चुकानी पड़ी. महेंद्रगढ़ के कनीना में जीएल पब्लिक स्कूल की बस पलटने से उनकी मौत हो गई. हादसे में करीब 2 दर्जन बच्चे घायल भी हुए हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हादसे में 7 बच्चों की मौत से हर कोई दहल उठा. चारों तरफ चीख पुकार मच गई.
मृतकों में 4 बच्चे एक गांव के
कनीना स्कूल बस हादसे में जिन 6 बच्चों की मौत हुई है, उनमें से चार बच्चे एक ही गांव झाड़ली के रहने वाले थे. इनमें से दो सगे भाई थे. झाड़ली के रहने वाले संदीप कुमार का 17 साल का बड़ा बेटा अंशु दसवीं और छोटा बेटा 14 साल का अक्शु सातवीं क्लास का छात्र था. झाड़ली गांव के ही रहने वाला 15 साल का युवराज 9वीं और सत्यम शर्मा 12वीं क्लास का स्टूडेंट था. एक ही गांव में एक साथ 4 चिता जलते हुए जिसने देखा दहाड़ मारकर रो पड़ा.
दो मृत बच्चे धनौदा गांव के रहने वाले
महेंद्रगढ़ बस हादसे में मारे गये बाकी दो बच्चे धनौदा गांव के रहने वाले थे. इनमें वंश 14 साल का, जो 9वीं क्लास का छात्र था. वहीं 13 साल का रिकी 8वीं क्लास में पढ़ता था. बच्चों के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा महेंद्रगढ़ में गांव झाड़ली के श्मशान घाट पहुंचे.
ईद की छुट्टी के दिन खोला गया स्कूल
गुरुवार की सुबह करीब साढे 8 बजे जीएल पब्लिक स्कूल की एक बस कनीना के उन्हानी गांव के पास पलट गई. हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्कूल संचालक और बस ड्राइवर की भारी लापरवाही सामने आई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. इसके अलावा बस के कागज भी पूरे नहीं थे. सबसे बड़ी तो ये कि ईद की छुट्टी के बावजूद स्कूल खुला था. इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासन नींद से जागा और कार्रवाई करके लीपापोती में जुट गया.
मार्च में काटा गया था बस का चालान
जिस बस का हादसा हुआ है, उसका मार्च में भी चालान काटा गया था. लापरवाही सामने आने के बाद आरटीए असिस्टेंट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. स्कूल की प्रिंसिपल स्वाती राव को हिरासत में ले लिया गया है. परिजन और स्थानीय लोग स्कूल संचालक और शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
महेंद्रगढ़ में हुई बच्चों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है. हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. असीम गोयल ने सभी स्कूल बसों की जांच के लिए तुरंत आदेश जारी किए हैं. वहीं शिक्षा मंत्री का कहना है कि छुट्टी के दिन स्कूल खोलने समेत सभी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.