ETV Bharat / bharat

अमेरिका और लंदन में लहराएंगे हजारीबाग में बने महावीरी झंडे, तीन पीढ़ियों से मुस्लिम परिवार बना रहा है पताका - Hazaribag Mahaviri flags - HAZARIBAG MAHAVIRI FLAGS

Hazaribag Mahaviri flags. हजारीबाग में बने महावीरी झंडे की मांग अमेरिका और लंदन तक पहुंच गई है. विदेशों से झंडों के ऑर्डर आ रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि जिस दुकान पर इतने ऑर्डर आ रहे हैं, वहां एक मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से झंडे बना रहा है.

Hazaribag Mahaviri flags
Hazaribag Mahaviri flags
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 2:13 PM IST

अमेरिका और लंदन में लहराएंगे हजारीबाग़ में बने महावीरी झंडे

हजारीबाग: हजार बागों का शहर हजारीबाग एक ओर जहां अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर रामनवमी के लिए भी यह पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है. रामनवमी के दिन यह परंपरा रही है कि सनातनी अपने घर पर हनुमान ध्वज फहराते हैं. शहर के बड़ा बाजार स्थित वीर वस्त्रालय पिछले 60 वर्षों से झंडा बनाने का काम कर रहा है. लगभग हर घर में उनकी ही दुकान के बने झंडे लगे होते हैं.

हजारीबाग का महावीरी झंडा बना इंटरनेशनल

इस बार वीर वस्त्रालय इंटरनेशनल बन गया है. जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. इस बार वीर वस्त्रालय का महावीरी ध्वज विदेशों में भी लहराएगा. इस दुकान की खासियत है कि यहां एक मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से महावीरी झंडा बना रहा है. हजारीबाग के बड़ा बाजार स्थित वीर वस्त्रालय द्वारा बनाया गया झंडा इस साल लंदन और अमेरिका समेत कई देशों में लहराएगा.

हजारीबाग में ऐसे कई परिवार हैं जिनके सदस्य विदेश में रहते हैं, उन्होंने वहीं से इस बार ध्वज का ऑर्डर दिया है. इतना ही नहीं, कोरोना काल में इस प्रतिष्ठान ने ऑनलाइन कारोबार भी शुरू किया है. जब विदेश में रहने वाले लोगों को विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दुकान की खासियत के बारे में पता चला तो कई लोग ऑनलाइन भी ऑर्डर दे रहे हैं. जिसमें लंदन के दो परिवार भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें अमेरिका, इंडोनेशिया, मलेशिया और कई अन्य देशों के 7 परिवारों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं.

दुकान संचालक देवेन्द्र जैन बड़े मजे से कुरियर का काम कर रहे हैं. देवेन्द्र जैन कहते हैं कि हजारीबाग की रामनवमी बहुत खास है. पूरा परिवार साल भर राम भक्तों की सेवा में लगा रहता है. यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वीर वस्त्रालय का झंडा देश विदेश में लहराएगा और हजारीबाग को एक अलग पहचान मिलेगी.

राम मंदिर उद्घाटन में भी लगा यहीं का झंडा

वीर वस्त्रालय द्वारा निर्मित हनुमान ध्वज को अयोध्या में राम जन्मभूमि के उद्घाटन के दौरान भी स्थापित किया गया था. कार सेवक झंडा लेकर अयोध्या गए थे. इस दुकान की खासियत ये है कि यहां एक मुस्लिम परिवार पिछली 3 पीढ़ियों से महावीरी झंडा बना रहा है. इतना ही नहीं, हजारीबाग के कई मंदिरों में भगवान के वस्त्र उनके हाथों से बनकर पहुंचते हैं. यह प्रतिष्ठान आपसी भाईचारे का भी प्रतीक बन रहा है.

झंडा बनाने वाले कारीगर गुलाम जालानी का कहना है कि इस साल बड़े झंडे बनाने के ऑर्डर ज्यादा आ रहे हैं. माना जा रहा है कि रामनवमी के दौरान हजारीबाग में अयोध्या नगरी की झलक देखने को मिलेगी. ये राम नवमी बेहद खास है क्योंकि इस साल राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन भी हुआ है. इससे लोगों में काफी उत्साह है. इस बार तो खुशी दोगुनी हो गई है, उनके हाथों से बना झंडा सात समंदर पार भी पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें: खूंटी में सामाजिक समरसता की प्रतीक, 50 साल से महावीरी पताका बेच रही हैं साजदा खातून

यह भी पढ़ें: रामनवमी विशेष: जानिए लोग क्यों घर पर लगाते हैं महावीरी पताका

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर हिंदुओं के लिए झंडा बना रहा मोहम्मद सद्दाम, सांप्रदायिक सौहार्द का दे रहा संदेश

अमेरिका और लंदन में लहराएंगे हजारीबाग़ में बने महावीरी झंडे

हजारीबाग: हजार बागों का शहर हजारीबाग एक ओर जहां अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर रामनवमी के लिए भी यह पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखता है. रामनवमी के दिन यह परंपरा रही है कि सनातनी अपने घर पर हनुमान ध्वज फहराते हैं. शहर के बड़ा बाजार स्थित वीर वस्त्रालय पिछले 60 वर्षों से झंडा बनाने का काम कर रहा है. लगभग हर घर में उनकी ही दुकान के बने झंडे लगे होते हैं.

हजारीबाग का महावीरी झंडा बना इंटरनेशनल

इस बार वीर वस्त्रालय इंटरनेशनल बन गया है. जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है. इस बार वीर वस्त्रालय का महावीरी ध्वज विदेशों में भी लहराएगा. इस दुकान की खासियत है कि यहां एक मुस्लिम परिवार तीन पीढ़ियों से महावीरी झंडा बना रहा है. हजारीबाग के बड़ा बाजार स्थित वीर वस्त्रालय द्वारा बनाया गया झंडा इस साल लंदन और अमेरिका समेत कई देशों में लहराएगा.

हजारीबाग में ऐसे कई परिवार हैं जिनके सदस्य विदेश में रहते हैं, उन्होंने वहीं से इस बार ध्वज का ऑर्डर दिया है. इतना ही नहीं, कोरोना काल में इस प्रतिष्ठान ने ऑनलाइन कारोबार भी शुरू किया है. जब विदेश में रहने वाले लोगों को विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दुकान की खासियत के बारे में पता चला तो कई लोग ऑनलाइन भी ऑर्डर दे रहे हैं. जिसमें लंदन के दो परिवार भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें अमेरिका, इंडोनेशिया, मलेशिया और कई अन्य देशों के 7 परिवारों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं.

दुकान संचालक देवेन्द्र जैन बड़े मजे से कुरियर का काम कर रहे हैं. देवेन्द्र जैन कहते हैं कि हजारीबाग की रामनवमी बहुत खास है. पूरा परिवार साल भर राम भक्तों की सेवा में लगा रहता है. यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वीर वस्त्रालय का झंडा देश विदेश में लहराएगा और हजारीबाग को एक अलग पहचान मिलेगी.

राम मंदिर उद्घाटन में भी लगा यहीं का झंडा

वीर वस्त्रालय द्वारा निर्मित हनुमान ध्वज को अयोध्या में राम जन्मभूमि के उद्घाटन के दौरान भी स्थापित किया गया था. कार सेवक झंडा लेकर अयोध्या गए थे. इस दुकान की खासियत ये है कि यहां एक मुस्लिम परिवार पिछली 3 पीढ़ियों से महावीरी झंडा बना रहा है. इतना ही नहीं, हजारीबाग के कई मंदिरों में भगवान के वस्त्र उनके हाथों से बनकर पहुंचते हैं. यह प्रतिष्ठान आपसी भाईचारे का भी प्रतीक बन रहा है.

झंडा बनाने वाले कारीगर गुलाम जालानी का कहना है कि इस साल बड़े झंडे बनाने के ऑर्डर ज्यादा आ रहे हैं. माना जा रहा है कि रामनवमी के दौरान हजारीबाग में अयोध्या नगरी की झलक देखने को मिलेगी. ये राम नवमी बेहद खास है क्योंकि इस साल राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन भी हुआ है. इससे लोगों में काफी उत्साह है. इस बार तो खुशी दोगुनी हो गई है, उनके हाथों से बना झंडा सात समंदर पार भी पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें: खूंटी में सामाजिक समरसता की प्रतीक, 50 साल से महावीरी पताका बेच रही हैं साजदा खातून

यह भी पढ़ें: रामनवमी विशेष: जानिए लोग क्यों घर पर लगाते हैं महावीरी पताका

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर हिंदुओं के लिए झंडा बना रहा मोहम्मद सद्दाम, सांप्रदायिक सौहार्द का दे रहा संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.