वाराणसी : महाशिवरात्रि पर आज महादेव के विवाह के महाआयोजन का बड़े पैमाने पर LIVE टेलीकास्ट हो रहा है. विश्व में कहीं भी मौजूद शिव भक्त बाबा के परिणय का यह उत्सव अपने मोबाइल पर LIVE देख सकते हैं. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास आज मंगला आरती से 9 मार्च तक भोग आरती के समय तक कुल 36 घंटे का नॉनस्टॉप LIVE टेलीकास्ट किया जा रहा है. मंदिर प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता से दर्शन के लिए सभी तरह के प्रबंध किए हैं. इस वर्ष 10 लाख से अधिक शिव भक्तों का बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने का अनुमान है. सुबह 10 बजे तक 4.50 लाख भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं. बाबा के दर्शन के लिए करीब एक से दो किमी. लंबी लाइन लगी हुई है. भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
इस लिंक पर क्लिक कर करें लाइव दर्शन
शिव और शक्ति के मिलन के त्योहार महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरी काशी उत्सव में डूब जाती है. पूरे वर्ष में यह पहला अवसर होता है जब बाबा का दरबार लगातार लगभग 45 घंटे भक्तों के लिए खुला रहता है. त्रिशूल पर बसी काशी में बाबा के विवाह का उत्सव चहुंओर दिखता है.
इन गेटों से दिया जा रहा भक्तों को प्रवेश
भक्तों को किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और प्रतिबंधित वस्तुएं जिसमें माचिस पेन इत्यादि अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी गई है. गेट नंबर 4 के अलावा ढूंढीराज बिंदु और और ललिता घाट मणिकर्णिका समेत और एंट्री पॉइंट से भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है. जिक जैक लाइन बनाकर भक्तों को एंट्री दी जा रही है और दर्शन झांकी स्वरूप करवा कर तुरंत बाहर निकाला जा रहा है. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा और मंदिर न्यासा से जुड़े लोगों ने सुबह कतारबद्व होकर दर्शन के लिए इंतजार कर रहे भक्तों पर पुष्प वर्षा करते हुए सभी का स्वागत किया है. दर्शनार्थियों के लिए रेड कारपेट की व्यवस्था की गई है.
विश्वनाथ मंदिर के अलावा पहली बार ज्ञानवापी परिसर में खोले गए व्यास जी के तहखाना के झांकी दर्शन की व्यवस्था भी विश्वनाथ मंदिर के द्वारा की गई है. वह भक्त पहली बार शिवरात्रि के मौके पर ज्ञानवापी में हो रही पूजा पाठ और दर्शन का लाभ भी ले पाएंगे.फिलहाल भक्तों के बीच आज सुबह से ही दर्शन पूजन का सिलसिला लगातार जारी है. वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर के अलावा महामृत्युंजय मंदिर, तिलभांडेश्वर मंदिर, केदारेश्वर मंदिर के अलावा शहर के अन्य शिवमंदिरों में भी भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. बाबा भोलेनाथ की बारात भी अलग-अलग जगह से आज निकलेगी. पहली बार आज तिलहनेश्वर मंदिर से निकल जाएगी जबकि दूसरी और मुख्य बारात रात में महामृत्युंजय मंदिर से शुरू होगी और विश्वनाथ मंदिर पर आकर खत्म होगी दोनों बारातों में बाजे गाजे के साथ भूत प्रेत पिशाच नाचते गाते अपने आराध्य महादेव के विवाह में शामिल होते हैं.
मंदिर प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम : महाशिवरात्रि की तैयारियां प्रशासन के साथ ही बाबा के भक्त भी पखवाड़े भर पहले से ही शुरू करने लगते हैं. महाशिवरात्रि के महापर्व का उल्लास फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की भोर से ही काशी के कण-कण में घुलने लगता है. श्री विश्वेश्वर की इसी आभा को पूरी दुनिया में दिखाने के लिए मंदिर प्रशासन विशेष प्रबंध कर रहा है.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि आज मंगला आरती से मंदिर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के गर्भगृह का लाइव प्रसारण शुरू हो गया है. यह 9 मार्च की भोग आरती तक अनवरत चलता रहेगा. इसके अलावा डीटीएच के माध्यम से भी आयोजन को लाइव दिखाने का प्रयास चल रहा है.
10 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन : मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि 36 घंटों का यह नॉन स्टॉप लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर श्री काशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट व श्री काशी विश्वनाथ धाम नाम के चैनल पर देखा जा सकता है. इसके अलावा मंदिर के बाहर और मंदिर परिसर में एलईडी टीवी पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.
इस लिंक पर क्लिक कर करें लाइव दर्शन
उन्होंने कहा कि मंदिर में पिछले वर्ष महाशिवरात्रि में करीब 8 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे. इस बार ये संख्या 10 लाख के पार होने की संभावना है. बाबा के दरबार में वृद्धों और दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध करते हुए प्रशासन गोदौलिया और मैदागिन से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक 10 इलेक्ट्रिक ऑटो और 5 गोल्फ कार्ट चलेंगी. इसके अलावा बैरिकेडिंग लगाई जा रहीं हैं. मंदिर की ओर से भक्तों की सेवा और मदद के लिए वॉलंटियर लगे रहेंगे. पीने के पानी, चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
इन जगहों पर लगी एलईडी स्क्रीन : महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में वाराणसी स्मार्ट सिटी अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट,वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह के लाइव दर्शन का टेलीकास्ट किया जा रहा है. कमिश्नर वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर शहर के दर्शनार्थी एवं श्रद्धालुओं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह के लाइव दर्शन शहर के प्रमुख स्थलों पर लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कर सकते हैं.
इस लिंक पर क्लिक कर करें लाइव दर्शन
इन गेटों से होगा प्रवेश और निकास : महाशिवरात्रि के दिन भक्तों को बाबा के सुगम दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा धाम में पांच प्रवेश द्वारों से श्रद्धालुओं का एंट्री कराई जाएगी. इसके अलावा एग्जिट पांचों प्रवेश द्वार जिसमें ढूंढीराज गणेश द्वार (मां अन्नपूर्णा द्वार), गंगा द्वार(ललिता घाट), सरस्वती द्वार, विश्वनाथ द्वार (गेट नं 4) व नंदूफारिया रैम्प से सुनिश्चित किया गया है. सारे प्रवेश द्वारों पर समुचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई गई है.
अघोरेश्वर के हाथ में रची मेहंदी, मदुरई से आए भोलेनाथ के खास कपड़े
महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह के उत्सव का क्रम बुधवार से विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर शुरू हुआ. टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर बाबा के रजत विग्रह का प्रतीक आगमन हुआ. आज दुसरे दिन बाबा श्री काशी विश्वनाथ की प्रतिमा के समक्ष गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पहुंची. बाबा का संजीव रत्न मिश्र ने विशेष राजसी-स्वरूप में श्रृंगार कर भोग लगाया. इसके उपरांत आरती उतारी. एक तरफ मंगल गीतों का गान हुई. दूसरी तरफ बाबा को नेहा वर्मा के साथ ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित गीत गाए गए. आज बाबा विश्वनाथ मदुरई से आए कपड़े पहनेंगे. आज के दिन महंत आवास पर होने वाले वैवाहिक कर्मकांड के दौरान बाबा और गौरा की चल प्रतिमाओं को यह जोड़ा धारण कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि एक तरफ काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का विवाह होता है तो ठीक उसी समय महंत आवास पर भी विवाह के विधान पूर्ण किए जाते हैं. महंत आवास पर यह परंपरा विश्वनाथ मंदिर के स्थापना काल से अनवरत चली आ रही है.
ये है दर्शन रूट प्लान
1. नंदूफेरिया प्रवेश मार्ग से आने वाले दर्शनार्थी यात्री सुविधा केंद्र 1 जिग जैग में प्रवेश करते हुए मंदिर परिसर के डी गेट से प्रवेश कर गर्भगृह के पश्चिम द्वार से दर्शन करते हुए फिर डी गेट से बाहर निकल कर नंदू फरिया से वापस बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे.
2. विश्वनाथ द्वार (गेट नं 04) से आने वाले दर्शनार्थी बैरिकेडिंग मे कतारबद्ध होते हुए शंकराचार्य चौक जिग जैग से मंदिर परिसर के सी गेट से प्रवेश करेंगे तथा गर्भगृह के उत्तरी द्वार से झांकी दर्शन करते हुए मंदिर परिसर के ए गेट से वापस शंकराचार्य चौक की तरफ प्रस्थान करेंगे.
3. सरस्वती द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी बैरिकेडिंग में लगते हुए यात्री सुविधा केंद्र 02 से चेकिंग के उपरांत जिग-जैग में प्रवेश करेंगे. मंदिर परिसर के ‘बी गेट’ से प्रवेश कर गर्भगृह के दक्षिणी द्वार से झांकी दर्शन कर फिर बी गेट से बाहर निकल कर शनी देव चैनल से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे.
4. ललिता घाट से प्रवेश करने वाले दर्शनार्थी रैंप से चेकिंग के बाद बैरिकेडिंग में लगते हुए जलपान केन्द्र के पास से कतारबद्ध हो कर रैम्प मेें प्रवेश कर शंकराचार्य चौक जिग-जैग में प्रवेश कर मंदिर परिसर के पूर्वी द्वार से प्रवेश करते हुए गर्भगृह के पूर्वी द्वार से झांकी दर्शन कर पुनः पूर्वी द्वार से बाहर की ओर (शंकराचार्य चैक) प्रस्थान करेंगे.
5. ढुढिराज प्रवेश मार्ग से आने वाले दर्शनार्थी बैरिकेडिंग में लगते हुए चेकिंग के उपरांत मंदिर परिसर के डी गेट से प्रवेश कर गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से झाॅकी दर्शन कर पुनः डी गेट से बाहर हो कर श्रृंगार गौरी मार्ग से होते हुए नंदुफारिया मार्ग से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे.
ये है ट्रैफिक डायवर्जन प्लान : डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार के मुताबिक महाशिवरात्रि पर सात मार्च को रात 10 बजे से आठ मार्च रात 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. इन दिनों सभी तरह से वाहन पास निरस्त रहेंगे. एंबुलेंस व शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे
इन रास्तों पर नो व्हीकल जोन : बेनिया से रामापुरा से गोदौलिया, लक्सा से रामापुरा से गोदौलिया, सोनारपुरा से गोदौलिया, मैदागिन से गोदौलिया, खारी कुआं से रामापुरा चौराहा,
यहां रहेंगे पार्किंग स्थल : एंग्लो बंगाली इंटर कालेज का मैदान, कमच्छा मजदा टाकीज, लक्सा हवेलिया सारनाथ, खिड़किया घाट रेलवे का मैदान, मच्छोदरी पार्क मैदान कटिंग मेमोरियल स्कूल, मिंट हाउस संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति आवास के सामने सड़क पर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर क्वींस इंटर कालेज, लहुराबीर नरिया-हैदराबाद रोड पर पार्किंग रविंद्रपुरी बेनियाबाग पार्किंग सनातन धर्म इंटर कालेज, रामापुरा, हरिश्चंद्र पीजी कालेज के सामने, सात मार्च को रात 10 बजे से आठ मार्च रात 11 बजे तक रहेगा प्रतिबंध, सभी तरह से वाहन पास निरस्त रहेंगे.
इन रास्तों पर नहीं चलेंगे तीन व चार पहिया वाहन : कबीरचौरा से बेनिया तिराहा, बेनिया से रामापुरा, बेनिया तिराहा से लहुराबीर, लंका से अस्सी, पंचक्रोशी यात्रा के लिए यातायात प्रतिबंध, यातायात का दबाव बढ़ने पर सूजाबाद चौकी से वाहनों को राजघाट की तरफ नहीं आने दिया जाएगा उन्हें रामनगर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
गोलगड्डा तिराहा से भदऊ चुंगी तिराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे, चौकाघाट लकड़ीमंडी से भदऊ चुंगी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे उन्हें संस्कृत विश्वविद्यालय की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. कालीमाता मंदिर चौराहा से वाहन पांडेयपुर नहीं जाएंगे उन्हें पहड़िया चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, लालपुर पांडेयपुर पुलिस चौकी से पांडेयपुर चौराहे की तरफ जाने वाले वाहनों को आजमगढ़ अंडरपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, पुलिस लाइन चौराहा से वाहनों को कचहरी तरफ भेजा जाएगा, भोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. उन्हें जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : इस महाशिवरात्रि पर 72 साल बाद बन रहे कई योग, भक्तों पर बरसेगी शिव की कृपा, जानिए पूजा मुहूर्त