ETV Bharat / bharat

भीमा नदी में डूबने वाले पांच लोगों के शव बरामद, एक शख्स अभी भी लापता - Solapur Boat Capsize - SOLAPUR BOAT CAPSIZE

Solapur Boat Capsize: भीमा नदी में एक नाव पलटने के बाद 6 लोग लापता हो गए थे. NDRF ने सर्च ऑपरेशन चलाकर 5 लोगों के शवों बरामद कर लिए, जबकि एक शख्स की तलाश जारी है.

maharashtra
भीमा नदी में डूबने वाले पांच लोगों के शव बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 23, 2024, 2:50 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे स्थित भीमा नदी में मंगलवार शाम को एक नाव पलट गई थी. हादसे में छह लोग लापता हो गए थे. इनमें से 5 लोगों के शव गुरुवार सुबह पानी में तैरते मिले, जबकि एक शख्स की तलाश जारी है. इससे पहले सोलापुर जिला प्रशासन और पुणे जिला प्रशासन लापता व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे.

इस बीच गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो उसे ये शव तैरते मिले. शव को देखते ही पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. जानकारी के मुताबिक ये सभी शव उस स्थान से कुछ दूरी पर पाए गए, जहां नाव पलटी थी. जिस समय सर्च अभियान चलाया जा रहा था, उस वक्त उजानी जलाशय के किनारे पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद थी. बरामद किए गए पांच शवों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुषों के हैं.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पिछले 24 घंटे से उजानी जलाशय में लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही थी.

एनडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान
बता दें कि बुधवार सुबह से ही एनडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश कर रही थीं. एनडीआरएफ ने बुधवार सुबह 7:30 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसके अलावा करमाला और कुगांव के ग्रामीणों ने भी तलाशी अभियान चलाया. वहीं कलशी में सर्च ओपरेशन चलाया गया.

यह भी पढ़ें- नदी में पलटी SDRF की नाव, तीन की मौत, शवों को निकालने पहुंची थी टीम

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे स्थित भीमा नदी में मंगलवार शाम को एक नाव पलट गई थी. हादसे में छह लोग लापता हो गए थे. इनमें से 5 लोगों के शव गुरुवार सुबह पानी में तैरते मिले, जबकि एक शख्स की तलाश जारी है. इससे पहले सोलापुर जिला प्रशासन और पुणे जिला प्रशासन लापता व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे.

इस बीच गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो उसे ये शव तैरते मिले. शव को देखते ही पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. जानकारी के मुताबिक ये सभी शव उस स्थान से कुछ दूरी पर पाए गए, जहां नाव पलटी थी. जिस समय सर्च अभियान चलाया जा रहा था, उस वक्त उजानी जलाशय के किनारे पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद थी. बरामद किए गए पांच शवों में एक महिला, दो बच्चे और दो पुरुषों के हैं.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पिछले 24 घंटे से उजानी जलाशय में लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही थी.

एनडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान
बता दें कि बुधवार सुबह से ही एनडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश कर रही थीं. एनडीआरएफ ने बुधवार सुबह 7:30 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसके अलावा करमाला और कुगांव के ग्रामीणों ने भी तलाशी अभियान चलाया. वहीं कलशी में सर्च ओपरेशन चलाया गया.

यह भी पढ़ें- नदी में पलटी SDRF की नाव, तीन की मौत, शवों को निकालने पहुंची थी टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.