ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: पुणे पुलिस ने किया ड्रग तस्करी गैंग का भंडाफोड़, 1,100 करोड़ की एमडी की जब्त - महाराष्ट्र में ड्रग्स तस्करी रैकेट

Drug Smuggling, Drug Smuggling in Maharashtra, महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने करीब 600 किलोग्राम एमडी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 1,100 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 5:11 PM IST

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने मंगलवार को दो जगहों पर छापेमारी कर करीब 1,100 करोड़ रुपये की 600 किलो एमडी ड्रग्स जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता पुणे को नशा मुक्त बनाना है. जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस ने मंगलवार को ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इन आरोपियों के पास से 4 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आगे की जांच करते हुए पुणे के विश्रांतवाड़ी में छापा मारा. यहां से पुलिस ने करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की. पुलिस को एक अन्य सूचना भी मिली कि पुणे के कुरकुंभ में ये नशीले पदार्थ बनाये जा रहे हैं.

पुलिस ने यहां छापेमारी कर वैभव उर्फ पिंट्या भरत माने, अजय अमरनाथ कोर्सिया और हैदर शेख को सोमवार को गिरफ्तार किया. आगे की जांच के बाद मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को यह कार्रवाई की गई. इस मामले में पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि 'पुणे में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों से गहन पूछताछ की गई है.'

उन्होंने कहा कि 'आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विश्रांतवाड़ी इलाके में दो गोदामों की तलाशी ली गई. यहां से 55 किलो एमडी जब्त किया गया है. आगे की जांच करने पर पता चला कि तस्करी का यह मादक पदार्थ कुरकुंभ एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बनाया जा रहा था. वहां कार्रवाई करते हुए 550 किलो एमडी जब्त की गई है.'

कुमार ने बताया कि 'अब तक कुल 600 किलोग्राम एमडी जब्त किया जा चुका है. इसकी लागत करीब 1,100 करोड़ रुपये है. संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.' कुमार ने यह भी बताया कि 'विभिन्न टीमों का गठन कर देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है. जो भी लोग इस तरह से गैरकानूनी काम कर रहे हैं, उन्हें रोका जाएगा. कुरकुंभ में की गई कार्रवाई केमिकल फैक्ट्री के सेबल नामक व्यक्ति की है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है.'

पुणे: महाराष्ट्र में पुणे पुलिस ने मंगलवार को दो जगहों पर छापेमारी कर करीब 1,100 करोड़ रुपये की 600 किलो एमडी ड्रग्स जब्त कर बड़ी कार्रवाई की है. पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता पुणे को नशा मुक्त बनाना है. जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस ने मंगलवार को ड्रग तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इन आरोपियों के पास से 4 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त किया गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने आगे की जांच करते हुए पुणे के विश्रांतवाड़ी में छापा मारा. यहां से पुलिस ने करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की. पुलिस को एक अन्य सूचना भी मिली कि पुणे के कुरकुंभ में ये नशीले पदार्थ बनाये जा रहे हैं.

पुलिस ने यहां छापेमारी कर वैभव उर्फ पिंट्या भरत माने, अजय अमरनाथ कोर्सिया और हैदर शेख को सोमवार को गिरफ्तार किया. आगे की जांच के बाद मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को यह कार्रवाई की गई. इस मामले में पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि 'पुणे में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों से गहन पूछताछ की गई है.'

उन्होंने कहा कि 'आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, विश्रांतवाड़ी इलाके में दो गोदामों की तलाशी ली गई. यहां से 55 किलो एमडी जब्त किया गया है. आगे की जांच करने पर पता चला कि तस्करी का यह मादक पदार्थ कुरकुंभ एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बनाया जा रहा था. वहां कार्रवाई करते हुए 550 किलो एमडी जब्त की गई है.'

कुमार ने बताया कि 'अब तक कुल 600 किलोग्राम एमडी जब्त किया जा चुका है. इसकी लागत करीब 1,100 करोड़ रुपये है. संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.' कुमार ने यह भी बताया कि 'विभिन्न टीमों का गठन कर देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है. जो भी लोग इस तरह से गैरकानूनी काम कर रहे हैं, उन्हें रोका जाएगा. कुरकुंभ में की गई कार्रवाई केमिकल फैक्ट्री के सेबल नामक व्यक्ति की है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.