ETV Bharat / bharat

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक ने आरक्षण मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान पर की विवादित घोषणा, जानें क्या कहा - Sanjay Gaikwad - SANJAY GAIKWAD

Sanjay Gaikwad controversial statement on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने सोमवार को एक विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका में आरक्षण संबंधी बयानबाजी पर आपत्तिजनक घोषणा की.

Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 2:21 PM IST

बुलढाणा: आरक्षण के मुद्दे पर अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के बाद शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने सोमवार को विवादित बयान दिया. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. विधायक संजय गायकवाड के विवादित बयान से हड़कंप मच गया.

विधायक संजय गायकवाड ने आज बुलढाणा स्थित अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को जीने का अधिकार को लेकर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने एससी, एसटी, ओबीसी आदि को आरक्षण दिया. संजय गायकवाड ने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से प्रचार प्रसार किया गया कि संविधान खतरे में है. संविधान बदलने जा रही है. जबकि सच्चाई इसके उलट है.

संजय गायकवाड ने कहा कि कांग्रेस नेता ने सभी पिछड़े वर्ग समुदायों और ओबीसी समुदाय को इस विचार से गुमराह किया कि अब आरक्षण समाप्त हो जाएगा. अब राहुल गांधी कह रहे हैं कि देश में आरक्षण समाप्त करने की आवश्यकता है. इस बयान में राहुल गांधी का असली चेहरा आज लोगों के सामने आ गया है.

गायकवाड ने कहा कि राहुल गांधी पिछड़े आदिवासियों और अन्य लोगों के लिए आरक्षण खत्म करना चाहते हैं और इसलिए वे इसे खत्म करने की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. गायकवाड ने कहा, 'जब महाराष्ट्र और देश में आरक्षण की मांग उठ रही है, तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश में आरक्षण खत्म करने का बयान दिया. लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट पाने के लिए झूठी कहानी फैलाई. आज वे देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है.

ये भी पढ़ें- 'क्या कांग्रेस रिजर्वेशन खत्म कर सकती है', क्या बोले राहुल और भाजपा-बसपा ने क्या दिया जवाब, जानें

बुलढाणा: आरक्षण के मुद्दे पर अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के बाद शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने सोमवार को विवादित बयान दिया. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान देते हुए 11 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. विधायक संजय गायकवाड के विवादित बयान से हड़कंप मच गया.

विधायक संजय गायकवाड ने आज बुलढाणा स्थित अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को जीने का अधिकार को लेकर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने एससी, एसटी, ओबीसी आदि को आरक्षण दिया. संजय गायकवाड ने कहा कि इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से प्रचार प्रसार किया गया कि संविधान खतरे में है. संविधान बदलने जा रही है. जबकि सच्चाई इसके उलट है.

संजय गायकवाड ने कहा कि कांग्रेस नेता ने सभी पिछड़े वर्ग समुदायों और ओबीसी समुदाय को इस विचार से गुमराह किया कि अब आरक्षण समाप्त हो जाएगा. अब राहुल गांधी कह रहे हैं कि देश में आरक्षण समाप्त करने की आवश्यकता है. इस बयान में राहुल गांधी का असली चेहरा आज लोगों के सामने आ गया है.

गायकवाड ने कहा कि राहुल गांधी पिछड़े आदिवासियों और अन्य लोगों के लिए आरक्षण खत्म करना चाहते हैं और इसलिए वे इसे खत्म करने की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. गायकवाड ने कहा, 'जब महाराष्ट्र और देश में आरक्षण की मांग उठ रही है, तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश में आरक्षण खत्म करने का बयान दिया. लोकसभा चुनाव में उन्होंने वोट पाने के लिए झूठी कहानी फैलाई. आज वे देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है.

ये भी पढ़ें- 'क्या कांग्रेस रिजर्वेशन खत्म कर सकती है', क्या बोले राहुल और भाजपा-बसपा ने क्या दिया जवाब, जानें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.