पुणे: विवादित आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने मनोरमा खेडकर को महाड के एक होटल से गिरफ्तार किया था. स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसे पुणे ले आई. सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मनोरमा की मेडिकल जांच की गई. उसके बाद पुलिस ने अदालत में मांग की कि मनोरमा खेडकर को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा जाए. आखिरकार मनोरमा खेडकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है.
बता दें कि, पुलिस ने बृहस्पतिवार को मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार कर लिया था. पिस्तौल लहराने और किसानों को धमकाने के मामले में वह फरार चल रही थी. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी थी. बताया जा रहा है कि वह रायगढ़ जिले के एक फार्महाउस में छिपी थी. बता दें कि, स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसे पुणे ले आई. सभी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मनोरमा की मेडिकल जांच की गई. उसके बाद पुलिस उसे कोर्ट ले गई, जहां अदालत ने मनोरमा खेडकर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
जानकारी के अनुसार पुणे पुलिस की तीन से चार टीम मनोरमा खेडकर की तलाश कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह रायगढ़ जिले के महाड में एक फार्म हाउस में छिपी हुई है. इसके बाद जाल बिछाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुणे पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले गई. आज दोपहर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पिस्तौल लहराते हुए उसे किसानों को धमकाने वाला वीडियो वायरल हुआ. पुणे पुलिस के साथ उसकी झड़प भी हुई थी. मनोरमा खेडकर की पिछले कुछ दिनों से पुलिस जांच चल रही थी. मनोरमा खेडकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद वह फरार हो गई थी. बताया जा रहा है कि वाशिम में पूजा खेडकर के खिलाफ आरोपों के मद्देनजर पुलिस उसे फिर पूछताछ के लिए आई है.
बता दें कि कल बाणेर में पूजा खेडकर के घर के अनधिकृत निर्माण पर हथौड़ा चलाया गया. पूजा खेडकर के घर के बाहर अतिक्रमण था. नगर निगम ने उस अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया. अंत में खेडकर परिवार ने अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ मजदूर लगाए. दिलीप खेडकर ने घर के बाहर से अतिक्रमण हटाने को कहा था. बाणेर में पूजा खेडकर के बंगले के सामने फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को भारी बल के साथ हटाया गया.