लातूर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने लातूर सीट से अर्चना पाटिल चाकुरकर को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला मौजूदा कांग्रेस विधायक अमित देशमुख से होगा. अर्चना पाटिल कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल की बहू हैं. अर्चना पाटिल लातूर से टिकट मिलने पर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं और अपनी जीत को लेकर आशान्वित हैं.
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें जीत का पूरा भरोसा है. लातूर के लोगों ने मुझसे कहा है कि उन्हें अपने प्रतिनिधि की जरूरत है जो उपलब्ध और सुलभ हो और उन्हें भरोसा है कि मैं इन दोनों चीजों को पूरा करूंगा." उन्होंने कहा कि लातूर में सबसे बड़ी समस्या पानी की है.
#WATCH | Maharashtra elections | On her candidature from Latur Assembly constituency, BJP leader Archana Patil Chakurkar says, " we are confident of winning. the people of latur have told me that they need their representative to be available and accessible and they have… pic.twitter.com/REVn0C7JyP
— ANI (@ANI) October 29, 2024
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल ने बहू अर्चना चाकुरकर को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, "मैं 1972-2010 तक राजनीति में था. मैं 55 साल तक एक पार्टी में रहा और उसने मुझे बिना मांगे ही सब कुछ दिया. यहां से उम्मीदवार मेरे परिवार से है और मेरी शुभकामनाएं उसके साथ हैं, लेकिन मैं उस पार्टी (भाजपा) से नहीं हूं."
अर्चना पाटिल कौन हैं...
अर्चना पाटिल महाराष्ट्र के उदगीर में लाइफकेयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के मिराज में सरकारी मेडिकल कॉलेज से बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) की डिग्री हासिल की. पाटिल मार्च 2005 से ऊर्जा फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं और पिछले 19 वर्षों से सामाजिक सेवाओं में भाग ले रही हैं.
अर्चना इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हो गई थीं हुईं. अर्चना पाटिल के पति शैलेश पाटिल चंदुरकर कांग्रेस के राज्य सचिव हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव: टिकट कटने पर रोए और फिर लापता हो गए पालघर विधायक श्रीनिवास वनगा