वाराणसी : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने जांगमबाड़ी मठ में एक भारत श्रेष्ठ भारत काशी महाराष्ट्र समागम कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने काशी और महाराष्ट्र की पुरातन संस्कृति पर चर्चा की. उपमुख्यमंत्री ने पुणे पोर्श हिट एंड रन केस को लेकर कहा कि घटना की ईमानदारी से जांच हो रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का आयोजन काशी में किया गया. इसके तहत ऐसे मराठी परिवारों के साथ मुझे मिलने का मौका मिला जो काशी में रहते हैं. उन्होंने कहा कि 2000 साल पुराने इस मठ में आने का मुझे मौका मिला यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि काशी में रहने वाला मराठी पीएम मोदी के साथ है. वह मोदी को मानता है. इसलिए उनका प्यार मोदी के प्रति देखने को मिला है. मुझे लग रहा है कि काशी का और महाराष्ट्र का जो रिश्ता है उसे फिर से हम लोगों ने समृद्ध करने का प्रयास किया है. लोकसभा चुनाव में मोदी बड़े अंतर से जीत रहे हैं. लोग यहां मोदी को बहुत प्यार करते हैं.
पुणे हिट एंड रन मामले में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार इस मामले में बेहतर कार्रवाई कर रही है. पुणे में जो घटना घटी है, उसके बाद मैंने तुरंत वहां जाकर बैठक की है. मैंने कहा था हम किसी को छोड़ेंगे नहीं. हम लगातार इस मामले में तह तक जा रहे हैं. हर व्यक्ति का नकाब उतारने का काम किया जा रहा है. जो इस घटना में शामिल हैं, उन्हें कार्रवाई की जद में ला रहे हैं. हम किसी को नहीं छोड़ने वाले हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग इस घटना की आड़ में दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर निशाना लगाना चाहते हैं. इस मामले का राजनीतिकरण करना चाह रहे हैं, उनका भी पर्दाफाश किया जाएगा. जो लोग रत्ती भर भी इस घटना में शामिल हैं, उन सभी को हिसाब देना होगा. बता दें कि 21 मई को पुणे में 17 साल के नाबालिक लड़के ने नशे में तेजी से गाड़ी चलाते हुए दो बाइक सवार इंजीनियरों को रौंद दिया था. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे निबंध लिखने की सजा दी थी. बाद में कार्रवाई करते हुए उसे बाल सुधार गृह भेजा दिया गया.
वहीं राहुल गांधी की तरफ से इंडी गठबंधन की सरकार बनाए जाने के दावे पर फडणवीस ने कहा कि जब मैं छोटा था तब टीवी पर एक सीरियल आता था, मुंगेरीलाल के हसीन सपने. मुंगेरीलाल को जैसे सपने देखने का अधिकार था, वैसे राहुल गांधी को भी है. 4 तारीख तक वह सपने देख सकते हैं. वह अपने सपने में भारत के क्या, विश्व के भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं. लोग गंगा पुत्र मोदी के साथ चल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर फैलाई सीएम योगी की मौत की अफवाह, फोटो पर माला पहनाकर पोस्ट कर दी