मुंबई: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के हालिया इस्तीफे के मद्देनजर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मुंबई में पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक बुलाई है. यह घोषणा महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने की. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मुंबई में आज पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. वडेट्टीवार ने कहा, 'यह बैठक अशोक चव्हाण के इस्तीफे के बाद हो रही है.'
अफवाहों के बावजूद वडेट्टीवार ने अंत तक कांग्रेस के साथ बने रहने के अपने दृढ़ संकल्प को बताते हुए पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताई, भले ही वह पार्टी से न्यूनतम उम्मीदें रखने की बात स्वीकार करते हैं. वडेट्टीवार ने कहा कि मेरे बारे में अफवाहें फैलाई गईं. मैं कांग्रेस के साथ हूं और कांग्रेस के साथ ही रहूंगा. मैंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर चार विधानसभा चुनाव जीते, मंत्री बना और दो बार विपक्ष का नेता रहा.
उन्होंने कहा,'अब मुझे पार्टी से ज्यादा उम्मीद नहीं है. मैं अंत तक कांग्रेस में बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अगर कोई नाराजगी की बात है तो आज पार्टी के साथ होने वाली चर्चा में ये बातें सामने आएंगी.' कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह अपनी योजनाओं के संबंध में किसी भी राजनीतिक दल के संपर्क में नहीं हैं. उन्होंने व्यक्त किया कि वह पार्टी के आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने वाले व्यक्ति नहीं हैं और उन्होंने अपने फैसले से किसी भी कांग्रेस विधायक को प्रभावित नहीं किया है. चव्हाण ने अपना इस्तीफा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले को सौंप दिया.
उन्होंने कहा कि मैंने विधायक के रूप में विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा स्पीकर को दे दिया है. मैंने कांग्रेस कार्य समिति और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मैंने किसी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मैं दो दिनों के बाद किसी पार्टी में शामिल होने को लेकर अपना रुख स्पष्ट करूंगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगे, तो महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, 'मैं आपको 48 घंटे में बताऊंगा.'