ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई : राहुल गांधी - MAHARASHTRA ELECTION 2024

मुंबई में प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों की रक्षा करेगी.

Maharashtra Election 2024
राहुल गांधी. (ANI Video से लिया गया स्क्रीन ग्रैब)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Nov 18, 2024, 12:33 PM IST

मुंबई: मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन, एयरबस जैसी 7 लाख करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाएं गुजरात में स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयी तो हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है, कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए. अनुमान है कि 1 लाख करोड़ रुपये 1 अरबपति को दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है. हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये मुफ्त जमा करेंगे, महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा होगी, 3 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे, सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल, जाति जनगणना जो हम तेलंगाना, कर्नाटक में करवा रहे हैं, हम इसे महाराष्ट्र में भी करवाएंगे...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का सोमवार को वादा किया. गांधी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे. यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है.

उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी. गांधी ने कहा कि मुंबई में धारावी पुनर्विकास योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ दिया गया.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' का मजाक उड़ाते हुए एक तिजोरी निकाली और उसमें से मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का एक पोस्टर निकाल कर कहा कि जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं.

बता दें कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है.

मुंबई: मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन, एयरबस जैसी 7 लाख करोड़ रुपये की मेगा परियोजनाएं गुजरात में स्थानांतरित कर दी गईं, जिससे महाराष्ट्र के युवाओं की नौकरियां छिन गईं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयी तो हम आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा देंगे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है, कुछ अरबपतियों और गरीबों के बीच है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए. अनुमान है कि 1 लाख करोड़ रुपये 1 अरबपति को दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है. हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपये मुफ्त जमा करेंगे, महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा होगी, 3 लाख रुपये तक के कर्ज माफ किए जाएंगे, सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल, जाति जनगणना जो हम तेलंगाना, कर्नाटक में करवा रहे हैं, हम इसे महाराष्ट्र में भी करवाएंगे...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाने और देश में जाति जनगणना कराने का सोमवार को वादा किया. गांधी ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जाति जनगणना हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा है और हम इसे पूरा करेंगे. यह हमारा केंद्रीय स्तंभ है.

उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी गठबंधन बहुमत हासिल करने के बाद अगर सरकार बनाता है तो वह सरकार महाराष्ट्र के लोगों के हितों का ध्यान रखेगी. गांधी ने कहा कि मुंबई में धारावी पुनर्विकास योजना में एक व्यक्ति की मदद करने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी को तोड़-मरोड़ दिया गया.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' का मजाक उड़ाते हुए एक तिजोरी निकाली और उसमें से मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का एक पोस्टर निकाल कर कहा कि जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं.

बता दें कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है.

Last Updated : Nov 18, 2024, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.