ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अमित शाह बोले- लोकसभा चुनाव में हुईं गलतियों का ना दोहराया जाए - Maharashtra Assembly Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2024, 11:52 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 12:02 PM IST

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 इस साल के अंत में होने हैं. इसको लेकर सियासी पारा ऊपर चढ़ने लगा है. बीजेपी इस बार भी सत्ता पाना चाहती है. वहीं, विरोधी दल भी एड़ी चोंटी का दम लगा रहे हैं.

MAHARASHTRA ASSEMBLY ELECTION 2024
विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर अमित शाह ने की बैठक (ETV Bharat)

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी गर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव प्रचार और टिकट के लिए सभी राजनीतिक दल दांवपेंच में जुट गए हैं. बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो वह इस बार भी सत्ता की चाबी पाना चाहती है. इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक देर रात वे मुंबई पहुंचे और बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी की. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, यह भी खबर मिली है कि उन्होंने परिवार संग लालबाग चा राजा के भी दर्शन किए.

सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस बैठक में खास तौर पर राज्य के मौजूदा हालात और आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर दो घंटे तक चर्चा हुई. इस बैठक में सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने और कम से कम 125 सीटों पर चुनाव जीतने का फैसला किया है. विधानसभा चुनाव, जो अभी दो महीने दूर है, अमित शाह के मुंबई पहुंचने के बाद से राजनीतिक घटनाक्रम में काफी तेजी आ गई है.

राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात और 'लड़की बहिन योजना' का श्रेय लेने के लिए महायुति गठबंधन में खींचतान मची है. वहीं, बदलापुर में नाबालिगों संग यौन शोषण मामले और शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की माफी को लेकर गृह मंत्री ने मौजूदा हालात की समीक्षा की. इस मौके पर अमित शाह ने भाजपा नेताओं द्वारा तैयार की गई प्लानिंग को भी समझा. अगर किसी स्थिति में महायुति गठबंधन में मतभेद होते भी हैं तो अमित शाह ने गठबंधन को अटूट रखकर चुनाव का सामना करने के निर्देश भी दिए.

जानकारी मिली है कि इस बैठक में यह भी तय हुआ कि भाजपा को गठबंधन के रूप में हर तरह का समर्थन देना चाहिए. इसी तरह अमित शाह ने यह भी सुझाव दिया कि लोकसभा चुनाव में हुईं गलतियों को विधानसभा चुनाव में दोहराने से बचना चाहिए. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, मंत्री गिरीश महाजन, मंत्री रवींद्र चव्हाण, मंत्री चंद्रकांत पाटिल, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक पंकजा मुंडे मौजूद थे.

अमित शाह ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को अनिवार्य बनाने जा रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे इस फैसले का बहुत विरोध होगा, फिर भी हम यह फैसला लेने जा रहे हैं.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमित शाह ने कहा- 370 हटने के बाद पहली बार ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है - Amit Shah Poll Rally

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी गर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव प्रचार और टिकट के लिए सभी राजनीतिक दल दांवपेंच में जुट गए हैं. बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो वह इस बार भी सत्ता की चाबी पाना चाहती है. इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक देर रात वे मुंबई पहुंचे और बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी की. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, यह भी खबर मिली है कि उन्होंने परिवार संग लालबाग चा राजा के भी दर्शन किए.

सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस बैठक में खास तौर पर राज्य के मौजूदा हालात और आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर दो घंटे तक चर्चा हुई. इस बैठक में सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने और कम से कम 125 सीटों पर चुनाव जीतने का फैसला किया है. विधानसभा चुनाव, जो अभी दो महीने दूर है, अमित शाह के मुंबई पहुंचने के बाद से राजनीतिक घटनाक्रम में काफी तेजी आ गई है.

राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात और 'लड़की बहिन योजना' का श्रेय लेने के लिए महायुति गठबंधन में खींचतान मची है. वहीं, बदलापुर में नाबालिगों संग यौन शोषण मामले और शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की माफी को लेकर गृह मंत्री ने मौजूदा हालात की समीक्षा की. इस मौके पर अमित शाह ने भाजपा नेताओं द्वारा तैयार की गई प्लानिंग को भी समझा. अगर किसी स्थिति में महायुति गठबंधन में मतभेद होते भी हैं तो अमित शाह ने गठबंधन को अटूट रखकर चुनाव का सामना करने के निर्देश भी दिए.

जानकारी मिली है कि इस बैठक में यह भी तय हुआ कि भाजपा को गठबंधन के रूप में हर तरह का समर्थन देना चाहिए. इसी तरह अमित शाह ने यह भी सुझाव दिया कि लोकसभा चुनाव में हुईं गलतियों को विधानसभा चुनाव में दोहराने से बचना चाहिए. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, मंत्री गिरीश महाजन, मंत्री रवींद्र चव्हाण, मंत्री चंद्रकांत पाटिल, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक पंकजा मुंडे मौजूद थे.

अमित शाह ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को अनिवार्य बनाने जा रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे इस फैसले का बहुत विरोध होगा, फिर भी हम यह फैसला लेने जा रहे हैं.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अमित शाह ने कहा- 370 हटने के बाद पहली बार ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है - Amit Shah Poll Rally

Last Updated : Sep 9, 2024, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.