मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सियासी गर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव प्रचार और टिकट के लिए सभी राजनीतिक दल दांवपेंच में जुट गए हैं. बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो वह इस बार भी सत्ता की चाबी पाना चाहती है. इसी सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक देर रात वे मुंबई पहुंचे और बीजेपी कोर कमेटी की बैठक भी की. उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, यह भी खबर मिली है कि उन्होंने परिवार संग लालबाग चा राजा के भी दर्शन किए.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah and his wife Sonal Shah have the darshan of Lord Ganesh and offer prayers to him at Lalbaugcha Raja in Mumbai. pic.twitter.com/ZM5ENm3aFv
— ANI (@ANI) September 9, 2024
सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस बैठक में खास तौर पर राज्य के मौजूदा हालात और आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर दो घंटे तक चर्चा हुई. इस बैठक में सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी ने 150 सीटों पर चुनाव लड़ने और कम से कम 125 सीटों पर चुनाव जीतने का फैसला किया है. विधानसभा चुनाव, जो अभी दो महीने दूर है, अमित शाह के मुंबई पहुंचने के बाद से राजनीतिक घटनाक्रम में काफी तेजी आ गई है.
राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात और 'लड़की बहिन योजना' का श्रेय लेने के लिए महायुति गठबंधन में खींचतान मची है. वहीं, बदलापुर में नाबालिगों संग यौन शोषण मामले और शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की माफी को लेकर गृह मंत्री ने मौजूदा हालात की समीक्षा की. इस मौके पर अमित शाह ने भाजपा नेताओं द्वारा तैयार की गई प्लानिंग को भी समझा. अगर किसी स्थिति में महायुति गठबंधन में मतभेद होते भी हैं तो अमित शाह ने गठबंधन को अटूट रखकर चुनाव का सामना करने के निर्देश भी दिए.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the residence of Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis in Mumbai, to offer prayers to Lord Ganesh. pic.twitter.com/htm1QTcBLo
— ANI (@ANI) September 9, 2024
जानकारी मिली है कि इस बैठक में यह भी तय हुआ कि भाजपा को गठबंधन के रूप में हर तरह का समर्थन देना चाहिए. इसी तरह अमित शाह ने यह भी सुझाव दिया कि लोकसभा चुनाव में हुईं गलतियों को विधानसभा चुनाव में दोहराने से बचना चाहिए. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार, मंत्री गिरीश महाजन, मंत्री रवींद्र चव्हाण, मंत्री चंद्रकांत पाटिल, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, विधायक पंकजा मुंडे मौजूद थे.
अमित शाह ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को अनिवार्य बनाने जा रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे इस फैसले का बहुत विरोध होगा, फिर भी हम यह फैसला लेने जा रहे हैं.