ETV Bharat / bharat

एम्स में भर्ती महामंडलेश्वर ने अस्पताल में ही उत्तराधिकारी किया घोषित, तिलक करने का वीडियो हुआ चर्चित - एम्स में शिष्य का तिलक

Saint declared successor in AIIMS Rishikesh धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक अस्पताल में साधु-संत एकत्र हो रखे हैं. अस्पताल में ही एक साधु को उत्तराधिकारी बनाया जा रहा है. आखिर इस वीडियो की क्या सच्चाई है, जब इसको जानने की कोशिश की तो तब सच सामने निकल कर आया.

AIIMS Rishikesh
हरिद्वार संत समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 11:43 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 12:25 PM IST

एम्स में ही कर दिया उत्तराधिकारी घोषित!

हरिद्वार: भारत देश में गुरु शिष्य परंपरा का आदिकाल से ही महत्व रहा है. इसी गुरु शिष्य परंपरा को आज भी भारत देश में साधु-संतों द्वारा लगातार निभाया जा रहा है. जिसके तहत वह अपने जीते जी ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते हैं. ये उत्तराधिकारी उनके बाद धर्म के प्रचार प्रसार और उनसे जुड़ी संपत्ति का मालिक होता है.

Successor of Mahamandaleshwar
महामंडलेश्वर ने घोषित किया उत्तराधिकारी

एम्स में संत ने चुना उत्तराधिकारी: जिसके लिए साधु संतों द्वारा जब भी अपना उत्तराधिकारी घोषित किया जाता है, तो खुशी जताते हुए समाज को इसकी जानकारी देने के लिए वह भंडारे का आयोजन करते हैं. सभी साधु-संतों को बुलाते हैं. लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार के संत का उत्तराधिकारी बनाने का एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जब संत ने अस्पताल में ही अपने उत्तराधिकारी को तिलक किया. ये देख हर कोई दंग रह गया. अपनी बीमारी से लड़ाई के बावजूद भी साधु संतों को आने वाले समय में किस तरह धर्म के प्रचार प्रसार और उनसे जुड़ी सभी गतिविधियों की चिंता है, यह वीडियो सब दिखाता है.

Successor of Mahamandaleshwar
एम्स में उत्तराधिकारी का तिलक

अस्पताल में उत्तराधिकारी किया घोषित: इस बारे में जानकारी देते हुए श्री बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि काफी समय से महामंडलेश्वर गोपाल दास की तबीयत खराब चल रही थी. ऐसे में वह अब एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं. इसे देखते हुए उन्होंने अपना उत्तराधिकारी अपने शिष्य महंत अभिषेक दास को नियुक्त किया है. हमारे साधु संतों में परंपरा रही है कि साधु संत जीवित रहते ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर सकते हैं.

Successor of Mahamandaleshwar
उत्तराधिकारी के तिलक में मौजूद रहे साधु संत

जल्द भंडारा करेंगे महामंडलेश्वर गोपाल दास: इसी परंपरा को निभाते हुए और धर्म के प्रचार प्रसार में कमी ना रहे, इसीलिए महामंडलेश्वर गोपाल दास द्वारा ऋषिकेश के एम्स में मंगल तिलक कर अपने शिष्य को ही उत्तराधिकारी बनाया गया है. जल्द ही वह ठीक होकर अपने आश्रम में भंडारा भी आयोजित करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत एम्स हॉस्पिटल में ही उपस्थित रहे, जहां पर उत्तराधिकारी महंत अभिषेक दास का मंगल तिलक किया गया.
ये भी पढे़ं: 'जब राजगद्दी पर बैठे संत, तब देश को आई सुमति, विज्ञान-अध्यात्म में आगे बढ़ा भारत', बोले अजय भट्ट

एम्स में ही कर दिया उत्तराधिकारी घोषित!

हरिद्वार: भारत देश में गुरु शिष्य परंपरा का आदिकाल से ही महत्व रहा है. इसी गुरु शिष्य परंपरा को आज भी भारत देश में साधु-संतों द्वारा लगातार निभाया जा रहा है. जिसके तहत वह अपने जीते जी ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते हैं. ये उत्तराधिकारी उनके बाद धर्म के प्रचार प्रसार और उनसे जुड़ी संपत्ति का मालिक होता है.

Successor of Mahamandaleshwar
महामंडलेश्वर ने घोषित किया उत्तराधिकारी

एम्स में संत ने चुना उत्तराधिकारी: जिसके लिए साधु संतों द्वारा जब भी अपना उत्तराधिकारी घोषित किया जाता है, तो खुशी जताते हुए समाज को इसकी जानकारी देने के लिए वह भंडारे का आयोजन करते हैं. सभी साधु-संतों को बुलाते हैं. लेकिन धर्मनगरी हरिद्वार के संत का उत्तराधिकारी बनाने का एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जब संत ने अस्पताल में ही अपने उत्तराधिकारी को तिलक किया. ये देख हर कोई दंग रह गया. अपनी बीमारी से लड़ाई के बावजूद भी साधु संतों को आने वाले समय में किस तरह धर्म के प्रचार प्रसार और उनसे जुड़ी सभी गतिविधियों की चिंता है, यह वीडियो सब दिखाता है.

Successor of Mahamandaleshwar
एम्स में उत्तराधिकारी का तिलक

अस्पताल में उत्तराधिकारी किया घोषित: इस बारे में जानकारी देते हुए श्री बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि काफी समय से महामंडलेश्वर गोपाल दास की तबीयत खराब चल रही थी. ऐसे में वह अब एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं. इसे देखते हुए उन्होंने अपना उत्तराधिकारी अपने शिष्य महंत अभिषेक दास को नियुक्त किया है. हमारे साधु संतों में परंपरा रही है कि साधु संत जीवित रहते ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर सकते हैं.

Successor of Mahamandaleshwar
उत्तराधिकारी के तिलक में मौजूद रहे साधु संत

जल्द भंडारा करेंगे महामंडलेश्वर गोपाल दास: इसी परंपरा को निभाते हुए और धर्म के प्रचार प्रसार में कमी ना रहे, इसीलिए महामंडलेश्वर गोपाल दास द्वारा ऋषिकेश के एम्स में मंगल तिलक कर अपने शिष्य को ही उत्तराधिकारी बनाया गया है. जल्द ही वह ठीक होकर अपने आश्रम में भंडारा भी आयोजित करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में साधु संत एम्स हॉस्पिटल में ही उपस्थित रहे, जहां पर उत्तराधिकारी महंत अभिषेक दास का मंगल तिलक किया गया.
ये भी पढे़ं: 'जब राजगद्दी पर बैठे संत, तब देश को आई सुमति, विज्ञान-अध्यात्म में आगे बढ़ा भारत', बोले अजय भट्ट

Last Updated : Mar 5, 2024, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.