भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में 43 नामों का ऐलान किया है. जिसमें मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से उनके बेटे नकुलनाथ को चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतारा है. इसके अलावा भिंड से फूल सिंह बरैया को टिकट दिया है. बता दें बीते दिन दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई थी. जिसमें 43 नामों पर चर्चा के बाद मुहर लगी थी.
एमपी के इन प्रत्याशियों को मिला टिकट
कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, बैतूल से रामू टेकाम, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, भिंड से फूल सिंह बरैया, धार से राधेश्याम मुवेल और देवास से राजेंद्र मालवीय और खरगोन से पोरलाल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें एमपी के चुनाव गलियारों में ये चर्चा थी कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बाद में नकुलनाथ के नाम की चर्चा तेज हो गई. वहीं इस बीच कमलनाथ और नकुलनाथ के कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने की भी अटकलें खूब जोर पकड़ रही थी, लेकिन बाद में इन अटकलों पर विराम लग गया.
यहां पढ़ें... विदिशा से शिवराज रिटर्न, शिवराज के लिए बजी ताली और शाह की मुस्कान ने बदला सीन केपी यादव और प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कटा टिकट, दिग्विजय सिंह ने जताई सहानुभूति |
कांग्रेस ने 43 सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
बता दें कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक 7 मार्च को हुई थी. बैठक के दूसरे दिन 8 मार्च को पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें कर्नाटक, केरल, लक्षयद्वीत, छत्तीसगढ़, मेघालय, सिक्किम, तेलंगाना, नागालैंड और त्रिपुरा की सीटों का ऐलान किया था. वहीं 12 मार्च को कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की है. जिसमें मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसके अलावा असम की 12, गुजरात की 7, 10 राजस्थान, 3 उत्तराखंड और एक दमन एवं द्वीप पर प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की है.