अजमेर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को पुष्कर पहुंचे, जहां शनिवार को उनके बेटे वैभव यादव की शादी होनी है. यह शादी पुष्कर बाइपास स्थित पुष्करा रिसोर्ट में होगी, लेकिन शादी से पहले शुक्रवार को हल्दी व मेहंदी की रस्में हुई और फिर वैभव के साथ शालिनी की सगाई हुई. वहीं, खास बात यह रही कि वैभव यादव अपनी मंगेतर शालिनी को डेजर्ट बाइक पर बैठाकर सगाई स्थल पर पहुंचे. बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से होटल में केवल आमंत्रित मेहमानों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, जबकि होटल के बाहर भारी संख्या में पुलिस का जाप्ते की तैनाती की गई है.
कल होगी शादी : एमपी के सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शनिवार को शादी होनी है. वैभव हरदा के रोलगांव के किसान सतीश यादव की बेटी शालिनी के साथ फेरे लेंगे. इस क्रम में शुक्रवार को वैभव यादव और शालिनी की शादी की रस्में अदा की गई. हल्दी, मेहंदी की रस्म के बाद रिंग सेरेमनी हुई, जिसमें वर-वधू पक्ष के लोगों के साथ ही कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. वहीं, इस विवाह समारोह के लिए पुष्करा रिसोर्ट के अलावा सहदेव होटल को भी बुक किया गया है, जहां मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें - WATCH: शादी के बाद पहली बार पैपराजी के सामने आए रकुल-जैकी, देखें न्यूली वेड कपल की खूबसूरत झलक
डेजर्ट बाइक से हुई एंट्री : पुष्करा रिसोर्ट में आयोजित रिंग सेरेमनी के दौरान वैभव अपनी होने वाली पत्नी शालिनी के साथ डेजर्ट बाइक पर सवार होकर पहुंचे. इस दौरान वैभव ने शेरवानी पहन रखी थी तो उनकी मंगेतर पारंपरिक गुलाबी ड्रेस में नजर आईं. वहीं, शनिवार को दोपहर में परिवार और रिश्तेदारों के लिए लंच की व्यवस्था की गई. उसके बाद वैभव और शालिनी सात फेरे लेंगे. इसके उपरांत शाम को होटल में रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत विभिन्न राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.
विजयनगर फोर्ट का भी किया भ्रमण : मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव के बेटे वैभव और उनके परिवार के लोग विजयनगर स्थित कुशवाह फोर्ट पहुंचे, जहां क्षत्रिय समाज समेत विजयनगर के प्रबुद्ध लोगों ने उनका स्वागत किया और इस वैभव को शादी की अग्रिम बधाई दी.