ETV Bharat / bharat

चुनावी शोर के बीच बिहार दौरे पर MP के CM मोहन यादव, विष्णुपद मंदिर में परिवार के साथ की पूजा-अर्चना - Mohan Yadav Bihar Visit - MOHAN YADAV BIHAR VISIT

Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: देशभर में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में दिग्गज नेताओं के बिहार आने का सिलसिला जारी है. इसी बीच मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के साथ-साथ विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की.

सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 23, 2024, 1:28 PM IST

देखें वीडियो (ETV Bharat)

गया: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार दौरे पर हैं. गया पहुंचकर उन्होंने बुधवार को अपने परिवार के साथ बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के दर्शन किए. महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रात्रि में गया में ही विश्राम किया. वहीं, गुरुवार को वे विष्णुपद मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. यहां मंदिर के सचिव महाश्वेता महारथी ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया.

सीएम मोहन यादव ने गया के विष्णुपद मंदिर में की पूजा
सीएम मोहन यादव ने गया के विष्णुपद मंदिर में की पूजा (ETV Bharat)

मध्यप्रदेश सीएम ने गया में की पूजा: दोनों जगहों पर पूजा करने के बाद सीएम मोहन यादव झारखंड के देवघर में भी पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए गया जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. गया एयरपोर्ट से महाबोधि मंदिर तक उनके पहुंचने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

बिहार दौरे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
बिहार दौरे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (ETV Bharat)

भाजपा नेताओं ने सीएम का किया स्वागत: दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ परिवार के कई और लोग भी आए हुए हैं. एमपी सीएम के साथ विष्णु मंदिर में पूजा करने के लिए परिवार के लोग भी साथ में पहुंचे थे. सीएम के गया आगमन के बाद भाजपा नेताओं ने उनका गया की धरती पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनसे मुलाकात की. 25 मई को लोकसभा के छठे चरण का मतदान भी होना है, जिसको लेकर भी चर्चा की गई.

गया पहुंच कर खुश हुए मोहन यादव: मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहन यादव ने कहा कि "मैं बोधगया आकर अपने आपको धन्य मानता हूं. आतंक और उथल-पुथल के दौर में भगवान बुद्ध ने अहिंसा की जो भावना फैलाई थी, वह आज भी प्रासंगिक है."

ये भी पढ़ें:

राबड़ी देवी ने की सत्यनारायण भगवान की पूजा, बोलीं- 'मेरी दोनों बेटियों को मिल रहा पूरा समर्थन' - lok sabha election 2024

देखें वीडियो (ETV Bharat)

गया: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बिहार दौरे पर हैं. गया पहुंचकर उन्होंने बुधवार को अपने परिवार के साथ बोधगया के महाबोधि मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध के दर्शन किए. महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रात्रि में गया में ही विश्राम किया. वहीं, गुरुवार को वे विष्णुपद मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. यहां मंदिर के सचिव महाश्वेता महारथी ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया.

सीएम मोहन यादव ने गया के विष्णुपद मंदिर में की पूजा
सीएम मोहन यादव ने गया के विष्णुपद मंदिर में की पूजा (ETV Bharat)

मध्यप्रदेश सीएम ने गया में की पूजा: दोनों जगहों पर पूजा करने के बाद सीएम मोहन यादव झारखंड के देवघर में भी पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम के आगमन को देखते हुए गया जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. गया एयरपोर्ट से महाबोधि मंदिर तक उनके पहुंचने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

बिहार दौरे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
बिहार दौरे पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (ETV Bharat)

भाजपा नेताओं ने सीएम का किया स्वागत: दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ परिवार के कई और लोग भी आए हुए हैं. एमपी सीएम के साथ विष्णु मंदिर में पूजा करने के लिए परिवार के लोग भी साथ में पहुंचे थे. सीएम के गया आगमन के बाद भाजपा नेताओं ने उनका गया की धरती पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनसे मुलाकात की. 25 मई को लोकसभा के छठे चरण का मतदान भी होना है, जिसको लेकर भी चर्चा की गई.

गया पहुंच कर खुश हुए मोहन यादव: मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहन यादव ने कहा कि "मैं बोधगया आकर अपने आपको धन्य मानता हूं. आतंक और उथल-पुथल के दौर में भगवान बुद्ध ने अहिंसा की जो भावना फैलाई थी, वह आज भी प्रासंगिक है."

ये भी पढ़ें:

राबड़ी देवी ने की सत्यनारायण भगवान की पूजा, बोलीं- 'मेरी दोनों बेटियों को मिल रहा पूरा समर्थन' - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.