लुधियाना: पंजाब के लुधियाना स्थित आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. लुधियाना की सदर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रिंसिपल को एक ईमेल मिला था जिसमें लिखा था कि 5 अक्टूबर को स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा. जिसके बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और उस ईमेल की जांच की गई.
ईमेल में भेजा गया मोबाइल नंबर बिहार का बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.
स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का यह ईमेल प्रिंसिपल को शुक्रवार को भेजा गया था, जिसके चलते आज स्कूल बंद था. हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों से जब पूछा गया कि स्कूल क्यों बंद है तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि, यह खबर लगातार सोशल मीडिया पर फैल रही थी. इसके एक ईमेल का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि यह ईमेल स्कूल की प्रिंसिपल किरणजीत कौर के नाम से भेजा गया है.
ईमेल में लिखा है कि हम आदर्श सीनियर सेकंडरी स्कूल को अलर्ट देते हैं कि हमने 5 अक्टूबर को स्कूल को उड़ाने के लिए बम रखा है. जिसके बाद स्कूल प्रशासन भी हरकत में आया और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई.
नाबालिग की शरारत
बताया जा रहा है कि इस मामले में 15 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की है. पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि यह हिरासत में लिए गए नाबालिग की शरारत हो सकती है.
पुलिस अधिकारियों ने क्या कहा
वहीं, जब मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से पूछा गया कि क्या कोई बम की धमकी है, तो उन्होंने कहा कि हम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार मौके पर पहुंचे हैं. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें कुछ भी पता नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूल में पहले से ही छुट्टियां चल रही हैं.
यह भी पढ़ें- पंजाब: बठिंडा में शरारती तत्वों ने जलाया राष्ट्रीय ध्वज, मामला दर्ज