ETV Bharat / bharat

लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला यात्री ने किया हंगामा, सुरक्षाकर्मी को दांत से काटा - LUCKNOW Airport - LUCKNOW AIRPORT

लखनऊ एयरपोर्ट से मुंबई जा रहे आकाश एयर के विमान में सवार महिला यात्री (Woman Created Ruckus at Airport) की वजह से काफी हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि महिला ने सह यात्रियों, क्रू मेंबर्स और सिक्योरिटी से काफी बहस की. इस दौरान महिला ने एक सुरक्षाकर्मी को दांत से काट लिया.

लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला यात्री ने किया हंगामा.
लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला यात्री ने किया हंगामा. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 4:02 PM IST

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पर सोमवार शाम लखनऊ से मुम्बई जा रही आकाशा एयर की फ्लाइट में महिला यात्री ने खूब हंगामा किया. कई यात्रियों से बदसलूकी की. इसकी शिकायत यात्रियों ने क्रू मेम्बर्स से की, क्रू के सदस्यों के समझाने पर महिला और भड़क गई तथा उनसे भी झगड़ने लगी.

इसके बाद क्रू सदस्यों ने आकाशा सिक्योरिटी स्टाफ को बुलाया. किसी तरह मान मनौव्वल के बाद महिला विमान से उतरी, लेकिन दोबारा विमान में चढ़ने की कोशिश करने लगी तो सिक्योरिटी ने रोकने का प्रयास किया. इस पर महिला ने उसे दांत से काट लिया. सिक्योरिटी स्टाफ ने महिला के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

मूलरूप से लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के आजादनगर में रहने वाले जय पाण्डेय लखनऊ एयरपोर्ट में आकाशा एयर में सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 4ः50 बजे आकाशा एयर के विमान क्यूआर-1525 (लखनऊ से मुम्बई) में आगरा की रहने वाली तनवी सवार हुई. इसके बाद तनवी ने विमान में बैठे अन्य यात्रियों से अभद्रता की.

इसकी शिकायत यात्रियों ने क्रू मेम्बर अंकिता से की. अंकिता ने तनवी को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तनवी ने अंकिता से भी अभद्रता की. इस पर अंकिता ने सिक्योरिटी स्टाफ जय पाण्डेय से शिकायत की. जय पाण्डेय ने किसी तरह समझा बुझाकर तनवी को विमान से नीचे उतारा. विमान से उतरने के बाद तनवी फिर से विमान में चढ़ने की कोशिश की.

इस पर जय पाण्डेय ने उन्हें रोका तो तनवी ने जय पाण्डेय के हाथ में दांत से काट लिया. इसकी सूचना सीआईएसएफ स्टाफ दी गई. इसके बाद महिला कर्मियों के सहयोग से तनवी को बाहर ले जाया गया. सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि आकाशा एयर के सिक्योरिटी स्टाफ जय पाण्डेय ने तनवी पर दांत से काटकर घायल करने तथा यात्रियों व स्टाफ से गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया है. सिक्योरिटी स्टाफ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव; सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स टी-1 से अत्याधुनिक टर्मिनल-3 पर ट्रांसफर, 2400 करोड़ से बढ़ाई गईं सुविधाएं - Big change at Lucknow airport

यह भी पढ़ें : मेंटेनेंस कार्य में लगी क्रेन खराब, लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान का संचालन ठप - Lucknow airport

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पर सोमवार शाम लखनऊ से मुम्बई जा रही आकाशा एयर की फ्लाइट में महिला यात्री ने खूब हंगामा किया. कई यात्रियों से बदसलूकी की. इसकी शिकायत यात्रियों ने क्रू मेम्बर्स से की, क्रू के सदस्यों के समझाने पर महिला और भड़क गई तथा उनसे भी झगड़ने लगी.

इसके बाद क्रू सदस्यों ने आकाशा सिक्योरिटी स्टाफ को बुलाया. किसी तरह मान मनौव्वल के बाद महिला विमान से उतरी, लेकिन दोबारा विमान में चढ़ने की कोशिश करने लगी तो सिक्योरिटी ने रोकने का प्रयास किया. इस पर महिला ने उसे दांत से काट लिया. सिक्योरिटी स्टाफ ने महिला के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

मूलरूप से लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के आजादनगर में रहने वाले जय पाण्डेय लखनऊ एयरपोर्ट में आकाशा एयर में सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 4ः50 बजे आकाशा एयर के विमान क्यूआर-1525 (लखनऊ से मुम्बई) में आगरा की रहने वाली तनवी सवार हुई. इसके बाद तनवी ने विमान में बैठे अन्य यात्रियों से अभद्रता की.

इसकी शिकायत यात्रियों ने क्रू मेम्बर अंकिता से की. अंकिता ने तनवी को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तनवी ने अंकिता से भी अभद्रता की. इस पर अंकिता ने सिक्योरिटी स्टाफ जय पाण्डेय से शिकायत की. जय पाण्डेय ने किसी तरह समझा बुझाकर तनवी को विमान से नीचे उतारा. विमान से उतरने के बाद तनवी फिर से विमान में चढ़ने की कोशिश की.

इस पर जय पाण्डेय ने उन्हें रोका तो तनवी ने जय पाण्डेय के हाथ में दांत से काट लिया. इसकी सूचना सीआईएसएफ स्टाफ दी गई. इसके बाद महिला कर्मियों के सहयोग से तनवी को बाहर ले जाया गया. सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेन्द्र गिरी ने बताया कि आकाशा एयर के सिक्योरिटी स्टाफ जय पाण्डेय ने तनवी पर दांत से काटकर घायल करने तथा यात्रियों व स्टाफ से गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया है. सिक्योरिटी स्टाफ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव; सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स टी-1 से अत्याधुनिक टर्मिनल-3 पर ट्रांसफर, 2400 करोड़ से बढ़ाई गईं सुविधाएं - Big change at Lucknow airport

यह भी पढ़ें : मेंटेनेंस कार्य में लगी क्रेन खराब, लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान का संचालन ठप - Lucknow airport

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.