नई दिल्ली: मार्च के पहले दिन ही लोगों को जोर का झटका लगा है. सरकारी तेल एजेंसियों ने आज सुबह गैस सिलेंडरों के दाम बढ़ा दिए हैं. यह बढ़ोत्तरी 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर की गई है. बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं.
19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
सरकारी गैस एजेंसियों ने यह बढ़ोत्तरी 19 किलो के गैस सिलेंडरों पर की है. जानकारी के मुताबिक यह बढ़ोत्तरी 25.50 रुपये तक की गई है. वहीं, घरेलू सिलेंडरों के दामों मे कोई बदलाव नहीं किया गया है.
साल 2024 में दो बार हुई वृद्धि
बता दें, साल 2024 में गैस सिलेंडरों के दामों में दो बार वृद्धि की गई है. पिछले महीने फरवरी 2024 में भी 14 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी. नए रेट के अनुसार राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1795 रुपये हो गए हैं. वहीं, मायानगरी मुंबई में अब 1749 रुपये का सिलेंडर मिलेगा. बात कोलकाता की करें तो कमर्शियल सिलेंडर 1911 रुपये का हो गया है. जबकि चेन्नई में यह सिलेंडर करीब 1960.50 रुपये का मिलेगा.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों मे कोई बदलाव नहीं
सरकारी गैस एजेंसियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है. दिल्ली में इस सिलेंडर के दाम 903 रुपये हैं. वहीं, कोलकाता में 929 रुपये का है. मुंबई में यह गैस सिलेंडर करीब 902.50 रुपये में उपलब्ध हो रहा है, जबकि चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत करीब 918.50 रुपये है.