नई दिल्ली : अरविंदर सिंह लवली के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गईं हैं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. कांग्रेस से हमारा गठबंधन है. वहीं, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी प्रतिक्रिया दी है.
अब बीजेपी पूर्वी दिल्ली का उम्मीदवार बदल रही है - सौरभ भारद्वाज
इस बीच मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बड़ा सवाल खड़ा किया है.उन्होंने सवालिया अंदाज में अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि क्या अब बीजेपी पूर्वी दिल्ली का उम्मीदवार बदल रही है ? अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद साफ नहीं है कि उनका क्या रुख होगा.
अरविंदर सिंह लवली की यह एक व्यक्तिगत पीड़ा -संदीप दीक्षित
वहीं कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा है कि अरविंदर सिंह लवली की यह एक व्यक्तिगत पीड़ा है. उनकी पीड़ा है कि दिल्ली में हम अपनी पुरानी साख को लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कांग्रेस का अध्यक्ष बनना कांटों का ताज है. इसके बावजूद पिछले 6-8 महीने में उन्होंने मेहनत करके पार्टी खड़ी की.
कांग्रेस में ही आपसी सहमति का अभाव-वीरेंद्र सचदेवा
वहींं दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के INDI गठबंधन के तथाकथित प्रमुख दल कांग्रेस में ही आपसी सहमति नहीं है. वहीं बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा- ये तो होना ही था. कांग्रेस के लिए यह मूर्खता की पराकाष्ठा थी.
दीपक बावरिया को तुरंत दिल्ली से वापस बुला लें- पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान
हाल ही में इस्तीफा देने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान ने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया पर बड़ा हमला बोला है. चौहान की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से गुहार लगाई है कि वो प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया को तुरंत दिल्ली से वापस बुला लें. चौहान ने पार्टी के लिए किए जा रहे दीपक बावरिया के कार्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनको दिल्ली से वापस बुला लें. चौहान ने राष्ट्रीय नेतृत्व को इससे साफ संकेत दे दिया है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की वजह से कार्यकर्ता और नेताओं में असंतोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि राजकुमार चौहान ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बावरिया पर आरोप लगाया था कि उनके साथ उन्होंने मीटिंग में दुर्व्यवहार किया. सभी के सामने मीटिंग में कई बार 'गेट आउट' बोला गया. अपने पद से इस्तीफा देने की वजह यही बताई थी और कहा था कि वो इस तरह के दुर्व्यवहार से बेहद आहत हुए हैं. इस बीच देखा जाए 'इंडिया गठबंधन' के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग मुद्दे से भी प्रदेश नेताओं और कार्यकर्ताओं में कड़ी नाराजगी बनी हुई थी. खासकर दिल्ली की नॉर्थ ईस्ट लीोकसभा सीट और नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट पर ज्यादा खींचतान मची हुई है. नॉर्थ वेस्ट सीट पर डॉ उदित राज का खुलकर विरोध किया जा रहा है. इस प्रकरण के बीच ही बावरिया के दुर्व्यहार की बात को सामने रखते हुए राजकुमार चौहान ने इस्तीफा दिया था.
ये भी पढ़ें: लवली को रास नहीं आ रहा था कांग्रेस से AAP का गठबंधन, जानिए- इस्तीफे की और क्या रहीं वजह