पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक बेकाबू लॉरी पांच स्कूली छात्राओं पर पलट गई. हादसे में चार छात्राओं की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई. यह हादसा पलक्कड़ के कल्लदीकोडे में हुआ. पीड़ित छात्राएं करिम्बा हायर सेकेंडरी स्कूल की थीं और परीक्षा देकर लौट रही थीं. आठवीं कक्षा में पढ़ रही थीं.
यह घटना कोझिकोड-पलक्कड़ हाईवे पर शाम करीब 4 बजे हुई. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों यातायात बाधित रहा.
जानकारी के अनुसार, सीमेंट लेकर जा रही लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गई और स्कूल से लौट रही पांच छात्राएं इसकी चपेट में आ गईं. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया. घायल छात्रा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
Four school students died, one injured after a lorry ran over them in Kalladikkode in Palakkad district. The lorry was carrying cement towards Mannarkkad side. The govt will work in coordination to provide emergency treatment to all the injured. The accident will be investigated…
— ANI (@ANI) December 12, 2024
संदेह है कि बारिश के कारण लॉरी ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति से आ रही लॉरी सड़क से उतर गई और एक घर और फिर एक पेड़ से जा टकराई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन दल के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया. जिला कलेक्टर, पलक्कड़ विधायक राहुल मनकुट्टम और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे.
मुख्यमंत्री विजयन ने जताया शोक
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने घटना पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बताया कि पलक्कड़ जिले के कल्लदीकोडे में एक ट्रक ने चार स्कूली छात्रों को कुचल दिया, जिसमें चार की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. ट्रक सीमेंट लेकर मन्नारकाड की ओर जा रहा था. सरकार सभी घायलों के उपचार के लिए समन्वय कर रही है. दुर्घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों में यह सात लोगों की मौत हो चुकी है और 65 लोग घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के गलत निर्माण के कारण यह खंड दुर्घटना का केंद्र बन गया है और बरसात के मौसम में यहां दुर्घटनाएं अधिक होती हैं.
यह भी पढ़ें- Stock Market Scam: शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, उद्योगपति से 4.8 करोड़ रुपये ठगे