दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में नक्सली मोर्चे पर बड़ी खबर आई है. यहां महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. इस महिला माओवादी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बुधवार को दंतेवाड़ा एसपी ऑफिस में महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने इसकी पुष्टि की है. महिला नक्सली का नाम गंगी मुचाकी है.
लाल आतंक से तंग आकर किया सरेंडर: महिला नक्सली ने लाल आतंक और नक्सल गतिविधियों से तंग आकर सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाली नक्सली क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की अध्यक्ष थी.
"महिला नक्सली गंगी मुचाकी ने लाल आतंक से तंग आकर सरेंडर किया है. वह नक्सलियों की खोखली और अमानवीय विचारधारा से निराश थी. इसलिए उसने सरेंडर करने का फैसला किया. गंगी मुचाकि पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. वह माओवादी संगठन के कटेकल्याण एरिया कमेटी में काम करती थी. इसके अलावा वह पुसन्ना पंचायत क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन KAMS की अध्यक्ष है": गौरव राय,एसपी दंतेवाड़ा
लोन वर्राटू अभियान का दिख रहा असर: बस्तर में लोन वर्राटू अभियान का असर देखने को मिल रहा है. इस अभियान से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा मे 676 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जिसमें 172 नक्सली इनामी है. साल 2020 में लोन वर्राटू अभियान शुरू किया गया था. तब से लगातार इस अभियान को सफलता मिल रही है. इससे पहले बीजापुर में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने पाइप बम और टिफिन बम बरामद किया था. जिससे बड़ी नक्सल वारदात की साजिश विफल हो गई.
लगातार बस्तर में सुरक्षाबलों की तरफ से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और अभियान चलाए जा रहे हैं. मंगलवार को बीजापुर नक्सल एनकाउंटर में चार नक्सली मारे गए थे. बुधवार को दंतेवाड़ा में एक इनामी महिला नक्सली का सरेंडर लाल आतंक को पीछे धकेलने का काम करेगा.