ETV Bharat / bharat

'भाजपा व सहयोगी पार्टियां 400 सीटों के आंकड़े को पार करेंगी' - Loksabha elections

लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और सभी पार्टियां अपना दम भर रहीं हैं. ऐसे में केंद में सत्ताधारी पार्टी और उनकी सहयोगी पार्टियां एक बार फिर 400 सीटें लाने का दम भर रहीं हैं. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के नेताओं से बात की ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

BJP and allies will cross the 400 seats mark
भाजपा व सहयोगी पार्टियां 400 सीटों के आंकड़े को पार करेंगी'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 9:10 PM IST

एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 को सात चरणों में किए जाने की घोषणा के साथ ही चुनाव का आगाज हो गया है. इसी को लेकर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 400 सीटें लाने का नारा बुलंद कर दिया है. इसी कड़ी में भाजपा और जदयू नेताओं ने अपने विचार रखे.

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन जानिए क्या कहा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा पहले से ही चुनावी मोड में है और हमारी सरकार ने इतना काम किया है की हम चुनाव में उसी के बल पर 400 सीटें लाएंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडिया एलायंस दूर-दूर तक कहीं नहीं है, अब तो उनकी किट्टी पार्टी भी नहीं होती वो भी खत्म हो चुकी है. जनता मोदी जी पर भरोसा करती है और उन्हें ही वोट देगी. बिहार के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं वहां भी एनडीए जीतेगी और पिछली बार हम किशनगंज नहीं जीत पाए थे मगर इस बार ये सीटें भी जीतेंगे.

जदयू नेता केसी त्यागी ने क्या कहा

वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि लंबी अवधि तक चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया पर पहले भी सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा का स्वागत,यदि कई चरण में हो रहे चुनाव पर विपक्ष को आपत्ति हो रही इसका मतलब उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है. बिहार में एलजेपी के चाचा-भतीजे की बीच की लड़ाई पर टिप्पणी करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए एकजुट होकर बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी विचारधारा नहीं बदली है वो हमेशा से अपनी विचारधारा पर काम करते रहे हैं. यही वजह है कि उनकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता बरकरार है.

भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने चुनाव को लेकर रखे विचार

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का कहना है कि बीजेपी हमेशा ही चुनावी मोड में रहती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जन कल्याण के कार्यक्रमों में हमेशा जुटी रही है. गौतम ने कहा कि जब कोविड काल तक में पार्टी के नेता बाहर थे और कोरोना वैक्सीन से लेकर लोगों को मुफ्त अनाज देने तक का काम हमारी पार्टी ने किया. उन्होंने ये स्वीकार किया की फर्स्ट टाइम वोटर्स युवा हैं, इनमें महिलाएं और योजनाओं के लाभार्थी बीजेपी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है इसलिए वो सात चरण में चुनाव से डर रहा है. उन्होंने कहा कि लोकप्रियता जनता के बीच में है और हम 400 के टारगेट को पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें - विपक्ष दिशाहीन और मुद्दाविहीन, NDA को वापसी का पूरा भरोसा: पीएम मोदी

एक रिपोर्ट

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 को सात चरणों में किए जाने की घोषणा के साथ ही चुनाव का आगाज हो गया है. इसी को लेकर भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 400 सीटें लाने का नारा बुलंद कर दिया है. इसी कड़ी में भाजपा और जदयू नेताओं ने अपने विचार रखे.

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन जानिए क्या कहा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा पहले से ही चुनावी मोड में है और हमारी सरकार ने इतना काम किया है की हम चुनाव में उसी के बल पर 400 सीटें लाएंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इंडिया एलायंस दूर-दूर तक कहीं नहीं है, अब तो उनकी किट्टी पार्टी भी नहीं होती वो भी खत्म हो चुकी है. जनता मोदी जी पर भरोसा करती है और उन्हें ही वोट देगी. बिहार के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं वहां भी एनडीए जीतेगी और पिछली बार हम किशनगंज नहीं जीत पाए थे मगर इस बार ये सीटें भी जीतेंगे.

जदयू नेता केसी त्यागी ने क्या कहा

वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि लंबी अवधि तक चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया पर पहले भी सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा का स्वागत,यदि कई चरण में हो रहे चुनाव पर विपक्ष को आपत्ति हो रही इसका मतलब उन्हें खुद पर भरोसा नहीं है. बिहार में एलजेपी के चाचा-भतीजे की बीच की लड़ाई पर टिप्पणी करते हुए जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि एनडीए एकजुट होकर बिहार में सभी 40 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी विचारधारा नहीं बदली है वो हमेशा से अपनी विचारधारा पर काम करते रहे हैं. यही वजह है कि उनकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता बरकरार है.

भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने चुनाव को लेकर रखे विचार

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का कहना है कि बीजेपी हमेशा ही चुनावी मोड में रहती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जन कल्याण के कार्यक्रमों में हमेशा जुटी रही है. गौतम ने कहा कि जब कोविड काल तक में पार्टी के नेता बाहर थे और कोरोना वैक्सीन से लेकर लोगों को मुफ्त अनाज देने तक का काम हमारी पार्टी ने किया. उन्होंने ये स्वीकार किया की फर्स्ट टाइम वोटर्स युवा हैं, इनमें महिलाएं और योजनाओं के लाभार्थी बीजेपी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है इसलिए वो सात चरण में चुनाव से डर रहा है. उन्होंने कहा कि लोकप्रियता जनता के बीच में है और हम 400 के टारगेट को पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें - विपक्ष दिशाहीन और मुद्दाविहीन, NDA को वापसी का पूरा भरोसा: पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.