ETV Bharat / bharat

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर नक्सलियों से आंतरिक समझौते का लगाया आरोप, बघेल को घोटालों पर घेरा - Yogi Adityanath in Korba

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कोरबा पहुंचे. यहां उन्होंने भूपेश बघेल को घोटालों को लेकर घेरा. साथ ही सरोज पांडे के पक्ष में जनता से की वोट की अपील की.

Yogi Adityanath in Korba
कोरबा में योगी आदित्यनाथ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 21, 2024, 9:59 PM IST

योगी आदित्यनाथ की कोरबा में चुनावी सभा

कोरबा/रायपुर: यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ रविवार को कोरबा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. दोपहर 2:45 बजे योगी कोरबा शहर के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे. यहां यूपी के सीएम योगी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही भूपेश बघेल को घोटालों को लेकर घेरा. योगी ने कोरबा की सभा में 400 पार का नारा दिया और जनता से वोट की अपील की.

लोगों से की वोट की अपील: कोरबा में सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, " राम की धरती से उनके ननिहाल आए हैं. यहां आना हमेशा अच्छा लगता है. मोदी का प्रतिनिधि बनकर सरोज प्रतिनिधि का बनकर घर-घर जाना होगा.एक-एक वोट को मतदान केंद्र तक ले जाना होगा. 7 मई को जब चुनाव होगा. तब तक के लिए मैदान में उतरना होगा. कमल खिलाना होगा, अगर इस बात से कार्यकर्ता सहमत हैं. तो भारत को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक पाएगी, ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं."

किसान सम्मान निधि और पीएम आवास योजना का किया जिक्र: यूपी के सीएम ने आगे कहा कि, "मोदी ने कमजोर, गरीब, किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया है. करोड़ों लोगों के लिए शौचालय बनाकर दिया है. 10 करोड़ गरीब महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन के साथ जोड़ते हुए महिला सशक्तिकरण का कार्य किया. 10 करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस के फ्री कनेक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया है. देश के गरीबों को पक्का मकान मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना से उत्तर प्रदेश में हमने 56 लाख गरीबों को मकान बनाकर दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के कांग्रेस की सरकार ने एक भी गरीब का मकान नहीं बनाया, अब विष्णु देव साय की सरकार ने कहा है कि मोदी ने आश्वासन दिया है. 18 लाख गरीबों के मकान के कागज तैयार कर दिए हैं. चुनाव के बाद एक-एक गरीब को आवास उपलब्ध होने जा रहा है."

"करोड़ों लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस के घोटाले हैं. कांग्रेस घोटाले पर घोटाला करती आई है. कांग्रेस ने शराब का घोटाला, गोबर का घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला और तो और भगवान को भी नहीं छोड़ा. महादेव एप्प के नाम पर भी घोटाला कर डाला. इनका दोहरा चरित्र देखिए, जब राम मंदिर का आंदोलन चल रहा था. जब हम कह रहे थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे. तब कांग्रेस के लोग उस समय सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देते थे कि राम है ही नहीं. अब जब अयोध्या में मोदी के प्रयास से रामलला फिर से विराजमान हो गए हैं. तब कांग्रेस के लोग कहते हैं कि राम तो सबके हैं.": योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

कांग्रेस का नक्सलियों के साथ भी आंतरिक समझौता: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर नक्सलियों के साथ साठगांठ का आरोप लगाया है. योगी ने कहा कि, "कांग्रेस का नक्सलियों से आंतरिक समझौता था. ये जैसे सांठ-गांठ करते थे. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. आप सभी ने उनके कार्यों को देखा होगा, जिन नौजवानों के हाथ में टैबलेट होना चाहिए था, जिन नौजवानों के हाथों में रोजगार होना चाहिए था. कांग्रेस की सरकार ने उनके हाथों में तमंचे पकड़ा दिए. याद करिए 2014 के पहले, 2014 के पहले सरोज भी सांसद थीं. वह लगातार छत्तीसगढ़ की आवाज को संसद में उठाती थीं कि छत्तीसगढ़ को विकास चाहिए.देश में लोग भूख से मरते थे. कांग्रेस के समय में किसान आत्महत्या करता था. नौजवान पलायन करता था. बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे."

अब पाकिस्तान देता है सफाई : आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "साल 2014 के पहले देश के अंदर आतंकवादी घुसपैठ करते थे. वो बम विस्फोट कर देते थे. आज मोदी ने ऐसी स्थिति बनाई है कि पटाखा भी कहीं जोर से फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें हमारा हाथ नहीं है. यह नया भारत है, अगर कहीं गलती से भी पाकिस्तान का हाथ सामने आया. तो भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर के मारेगी और पाकिस्तान को फिर जवाब देते भी नहीं बनेगा."

400 पार का नारा भी लगवाया: यूपी के सीएम योगी ने अबकी बार 400 पार का नारा भी लगवाया और कहा कि, "400 पार के लिए कोरबा के अंदर भी कमल फूल को खिलाना है. हम राम की धरती का संदेश लेकर के आए हैं और ननिहाल के लोगों को यह बताने के लिए आए हैं कि अयोध्या में रामलला आ गए हैं. निश्चिंत रहिए राम राज्य की स्थापना मोदी के नेतृत्व में होने जा रही है. इसके लिए आत्मनिर्भर भारत चाहिए, इसके लिए विकसित भारत चाहिए और विकसित भारत के लिए मोदी हमें फिर से चाहिए."

2009 में योगी के साथ संसद में काम किया: योगी की सभा के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि, "पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है. कोरबा में भी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के प्रवास के बाद निश्चित तौर पर माहौल भाजपा के पक्ष में बदलेगा कार्यकर्ताओं का उत्साह मतदान में भी बदलेगा.हम लोकसभा में एक साथ रहे हैं. साल 2009 में जब मैं लोकसभा सांसद थीं, उस समय योगी भी लोकसभा के सांसद थे. हम संसद में साथ रहे हैं. साथ में काम किया है. संसद में हम जब विषय को उठाते थे, तो मुझे बेहद समर्थन भी उनसे मिलता रहा है."

योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार: योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि, "उत्तर प्रदेश में 40 प्रतिशत एडवांस कमीशन की सरकार चलाने वाले छत्तीसगढ़ में आकर भ्रष्टाचार की बातें करते हैं. रही बात नक्सलवाद की तो भारतीय जनता पार्टी नक्सलवाद की पोशाक थी.

"भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कार्यकाल में नक्सलवाद बस्तर के तीन ब्लॉक से निकाल के 14 जिलों तक पहुंचा था. कांग्रेस की सरकार ने तो नक्सलवाद पर लगाम कसा था. नक्सलवाद का दंश कांग्रेस से ज्यादा कौन जानेगा. भारतीय जनता पार्टी के नक्सलियों से सांठ-गांठ के कारण झीरम में हमने अपने 31 नेताओं को खोया है. योगी आदित्यनाथ बताएं उनकी राज्य सरकार ने कांग्रेस की सुरक्षा क्यों हटाई थी? किसके कहने पर सुरक्षा हटाई थी? और भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों नहीं चाहते थे कि झीरम की जांच हो, क्यों धरमलाल कौशिक एसआईटी के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे?": सुशील आनंद शुक्ला, संचार प्रमुख, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

बता दें कि कोरबा में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. भूपेश बघेल को घोटालों को लेकर घेरा. साथ ही सरोज पांडे के पक्ष में जनता से वोट की अपील की है.

''कल अगर बघेल कह दें मैं बीजेपी में जा रहा हूं, वो कह देंगे ये सबसे ईमानदार इंसान है'':प्रियंका गांधी - Lok Sabha Election 2024
कभी शुक्ल परिवार से थी सरगुजा राजघराने की नजदीकियां बाद में बढ़ी सियासी दूरियां:सिंहदेव - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा हाई, योगी ने कांग्रेस को घोटालों पर घेरा, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप - Lok Sabha Election 2024

योगी आदित्यनाथ की कोरबा में चुनावी सभा

कोरबा/रायपुर: यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ रविवार को कोरबा के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया. दोपहर 2:45 बजे योगी कोरबा शहर के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पहुंचे. यहां यूपी के सीएम योगी ने भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही भूपेश बघेल को घोटालों को लेकर घेरा. योगी ने कोरबा की सभा में 400 पार का नारा दिया और जनता से वोट की अपील की.

लोगों से की वोट की अपील: कोरबा में सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, " राम की धरती से उनके ननिहाल आए हैं. यहां आना हमेशा अच्छा लगता है. मोदी का प्रतिनिधि बनकर सरोज प्रतिनिधि का बनकर घर-घर जाना होगा.एक-एक वोट को मतदान केंद्र तक ले जाना होगा. 7 मई को जब चुनाव होगा. तब तक के लिए मैदान में उतरना होगा. कमल खिलाना होगा, अगर इस बात से कार्यकर्ता सहमत हैं. तो भारत को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक पाएगी, ये मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं."

किसान सम्मान निधि और पीएम आवास योजना का किया जिक्र: यूपी के सीएम ने आगे कहा कि, "मोदी ने कमजोर, गरीब, किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिया है. करोड़ों लोगों के लिए शौचालय बनाकर दिया है. 10 करोड़ गरीब महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन के साथ जोड़ते हुए महिला सशक्तिकरण का कार्य किया. 10 करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस के फ्री कनेक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया है. देश के गरीबों को पक्का मकान मिला है. प्रधानमंत्री आवास योजना से उत्तर प्रदेश में हमने 56 लाख गरीबों को मकान बनाकर दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के कांग्रेस की सरकार ने एक भी गरीब का मकान नहीं बनाया, अब विष्णु देव साय की सरकार ने कहा है कि मोदी ने आश्वासन दिया है. 18 लाख गरीबों के मकान के कागज तैयार कर दिए हैं. चुनाव के बाद एक-एक गरीब को आवास उपलब्ध होने जा रहा है."

"करोड़ों लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस के घोटाले हैं. कांग्रेस घोटाले पर घोटाला करती आई है. कांग्रेस ने शराब का घोटाला, गोबर का घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला और तो और भगवान को भी नहीं छोड़ा. महादेव एप्प के नाम पर भी घोटाला कर डाला. इनका दोहरा चरित्र देखिए, जब राम मंदिर का आंदोलन चल रहा था. जब हम कह रहे थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे. तब कांग्रेस के लोग उस समय सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देते थे कि राम है ही नहीं. अब जब अयोध्या में मोदी के प्रयास से रामलला फिर से विराजमान हो गए हैं. तब कांग्रेस के लोग कहते हैं कि राम तो सबके हैं.": योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

कांग्रेस का नक्सलियों के साथ भी आंतरिक समझौता: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर नक्सलियों के साथ साठगांठ का आरोप लगाया है. योगी ने कहा कि, "कांग्रेस का नक्सलियों से आंतरिक समझौता था. ये जैसे सांठ-गांठ करते थे. वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. आप सभी ने उनके कार्यों को देखा होगा, जिन नौजवानों के हाथ में टैबलेट होना चाहिए था, जिन नौजवानों के हाथों में रोजगार होना चाहिए था. कांग्रेस की सरकार ने उनके हाथों में तमंचे पकड़ा दिए. याद करिए 2014 के पहले, 2014 के पहले सरोज भी सांसद थीं. वह लगातार छत्तीसगढ़ की आवाज को संसद में उठाती थीं कि छत्तीसगढ़ को विकास चाहिए.देश में लोग भूख से मरते थे. कांग्रेस के समय में किसान आत्महत्या करता था. नौजवान पलायन करता था. बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे."

अब पाकिस्तान देता है सफाई : आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "साल 2014 के पहले देश के अंदर आतंकवादी घुसपैठ करते थे. वो बम विस्फोट कर देते थे. आज मोदी ने ऐसी स्थिति बनाई है कि पटाखा भी कहीं जोर से फटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें हमारा हाथ नहीं है. यह नया भारत है, अगर कहीं गलती से भी पाकिस्तान का हाथ सामने आया. तो भारत की सेना पाकिस्तान के अंदर घुसकर के मारेगी और पाकिस्तान को फिर जवाब देते भी नहीं बनेगा."

400 पार का नारा भी लगवाया: यूपी के सीएम योगी ने अबकी बार 400 पार का नारा भी लगवाया और कहा कि, "400 पार के लिए कोरबा के अंदर भी कमल फूल को खिलाना है. हम राम की धरती का संदेश लेकर के आए हैं और ननिहाल के लोगों को यह बताने के लिए आए हैं कि अयोध्या में रामलला आ गए हैं. निश्चिंत रहिए राम राज्य की स्थापना मोदी के नेतृत्व में होने जा रही है. इसके लिए आत्मनिर्भर भारत चाहिए, इसके लिए विकसित भारत चाहिए और विकसित भारत के लिए मोदी हमें फिर से चाहिए."

2009 में योगी के साथ संसद में काम किया: योगी की सभा के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि, "पूरे देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है. कोरबा में भी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के प्रवास के बाद निश्चित तौर पर माहौल भाजपा के पक्ष में बदलेगा कार्यकर्ताओं का उत्साह मतदान में भी बदलेगा.हम लोकसभा में एक साथ रहे हैं. साल 2009 में जब मैं लोकसभा सांसद थीं, उस समय योगी भी लोकसभा के सांसद थे. हम संसद में साथ रहे हैं. साथ में काम किया है. संसद में हम जब विषय को उठाते थे, तो मुझे बेहद समर्थन भी उनसे मिलता रहा है."

योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार: योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि, "उत्तर प्रदेश में 40 प्रतिशत एडवांस कमीशन की सरकार चलाने वाले छत्तीसगढ़ में आकर भ्रष्टाचार की बातें करते हैं. रही बात नक्सलवाद की तो भारतीय जनता पार्टी नक्सलवाद की पोशाक थी.

"भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कार्यकाल में नक्सलवाद बस्तर के तीन ब्लॉक से निकाल के 14 जिलों तक पहुंचा था. कांग्रेस की सरकार ने तो नक्सलवाद पर लगाम कसा था. नक्सलवाद का दंश कांग्रेस से ज्यादा कौन जानेगा. भारतीय जनता पार्टी के नक्सलियों से सांठ-गांठ के कारण झीरम में हमने अपने 31 नेताओं को खोया है. योगी आदित्यनाथ बताएं उनकी राज्य सरकार ने कांग्रेस की सुरक्षा क्यों हटाई थी? किसके कहने पर सुरक्षा हटाई थी? और भारतीय जनता पार्टी के नेता क्यों नहीं चाहते थे कि झीरम की जांच हो, क्यों धरमलाल कौशिक एसआईटी के खिलाफ हाईकोर्ट गए थे?": सुशील आनंद शुक्ला, संचार प्रमुख, छत्तीसगढ़ कांग्रेस

बता दें कि कोरबा में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. भूपेश बघेल को घोटालों को लेकर घेरा. साथ ही सरोज पांडे के पक्ष में जनता से वोट की अपील की है.

''कल अगर बघेल कह दें मैं बीजेपी में जा रहा हूं, वो कह देंगे ये सबसे ईमानदार इंसान है'':प्रियंका गांधी - Lok Sabha Election 2024
कभी शुक्ल परिवार से थी सरगुजा राजघराने की नजदीकियां बाद में बढ़ी सियासी दूरियां:सिंहदेव - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में चुनावी पारा हाई, योगी ने कांग्रेस को घोटालों पर घेरा, प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर संविधान बदलने का आरोप - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.